Saraikela: भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिला उपाध्यक्ष चंदन राम उर्फ चंदन डेविड पर गम्हरिया थाना पुलिस द्वारा सीसीए की अनुशंसा किए जाने को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई गई है.
इसे भी पढ़े :-
भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिला उपाध्यक्ष चंदन डेविड ने पुलिस अधीक्षक को एक मांग पत्र सौंपा है ,जिसमें उल्लेख किया गया है कि पूर्व में दर्ज अपराधिक वादों में रिहाई की गई है, इसके अलावा चर्चित चंदन सिंह हत्याकांड में शामिल नहीं रहने की बात कही गई है ,पुलिस अधीक्षक को सौंप गए पत्र में इस बात का भी उल्लेख किया गया है कि गम्हरिया थाना कांड संख्या 8/17 में वर्तमान गवाही चल रही है , गम्हरिया थाना कांड संख्या122/23, 86/23 में आपसी सुलह होने के कारण जमानत पर हैं, आदित्यपुर थाना के एक कांड में मामला न्यायालय में लंबित है ,जिसमें ये फिलहाल जमानत पर हैं, पत्र के माध्यम से बताया गया है कि किसी भी कांड में सजा नहीं हुई है, सभी मामलों को लेकर संबंधित कागजात पुलिस अधीक्षक को उपलब्ध कराने की भी बात कही गई है ,इस आधार पर इन्होंने पुलिस अधीक्षक से सीसीए अनुसंधान रद्द करने की भी मांग की है।