सरायकेला-खरसावां ज़िले में आदिवासी सेंगेल अभियान द्वारा सरना धर्म कोड लागू करने समेत अन्य मांगों को लेकर शनिवार को भारत बन्द बुलाया गया है। 

इसे भी पढ़े:-

केयू छात्रसंघ के नेतृत्व में भारत बंद के समर्थन में निकली रैली, दुकानदारों से ये की अपील

आदिवासी हो समाज महासभा के जिला अध्यक्ष गणेश गागराई व आदिवासी हो समाज युवा महासभा के जिला अध्यक्ष विष्णु बानरा के नेतृत्व में सेंगेल द्वारा भारत बन्द का आह्वान किया है। इसके तहत सेंगेल अभियान द्वारा शनिवार दोपहर 11:30 बजे से लगभग दो घंटा तक सरायकेला खरसावां मुख्य मार्ग पर सरस्वती शिशु मंदिर के समीप सड़क जाम कर दिया गया है ,जिससे सरायकेला- खरसावां व सरायकेला- चाईबासा मार्ग पर आवागमन बाधित है। हालांकि भारत बन्द का सरायकेला जिला मुख्यालय के बाजार में कोई असर नही है। आम दिनों की तरह सभी दुकानें खुली है और लोगों का आवागमन सामान्य है। मौके पर आदिवासी सेंगेल अभियान मांझी परगना जिला अध्यक्ष अंपा हेंब्रम ने कहा हिंदू ,मुस्लिम, सिख एवं ईसाई सभी का अपना अपना धर्म कोड है ,परंतु आदिवासियों का धर्म कोड नहीं है। उन्होंने भारत सरकार से आग्रह किया है कि आदिवासियों को भी सरना धर्म कोड देकर आदिवासियों को पहचान दें।

http://केयू छात्रसंघ के नेतृत्व में भारत बंद के समर्थन में निकली रैली, दुकानदारों से ये की अपील

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version