Saraikela (सरायकेला) : तीतरबिला गांव मे जिला प्रशासन द्वारा जबरन जमीन अधिग्रहण, मुआवजा राशि का भुगतान नहीं करने तथा आदिवासियों के धार्मिक एवं सांस्कृतिक स्थलों के साथ हुई छेड़छाड़ तथा अन्य मुद्दों को लेकर विभिन्न सामाजिक संगठन द्वारा बुधवार को पूरे कोल्हान में चक्का जाम कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें : Kharsawan: बंद अभिजीत प्लांट से चुराए स्क्रैप लोड पिकअप वैन के साथ दो चोर गिरफ्तार
जिला मुख्यालय सरायकेला तथा अन्य प्रखंडों में भी बंदी का व्यापक असर है. सड़कों पर जगह-जगह टायर जलाकर आदिवासी संगठन द्वारा वाहनों को रोक दिया गया है. तितिरविला गांव के मुंडा महेंद्र हेंब्रम एवं आदिवासी हो महसभा के जिला अध्यक्ष गणेश गांगराई के नेतृत्व में जिला मुख्यालय से सरायकेला -टाटा, सरायकेला- खरसावां एवं सरायकेला- राजनगर सभी सड़कों को बंद कर दिया गया है. बाजार भी पूरी तरह से बंद है.
इसे भी पढ़ें : http://Adityapur Trains Demamd: आदित्यपुर रेलवे स्टेशन में बंद हुए एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव फिर से शुरू करने की मांग