Saraikela:सरायकेला थाना क्षेत्र के सीनी ओपी अंतर्गत उकरी गांव खतुआकुदर गांव  के आसपास एक जंगली भालू देखा गया। इस दौरान उक्त जंगली भालू ने खतुआकुदर गांव निवासी गांजला हांसदा पर हमला कर उसे जख्मी कर दिया।

जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना सीनी ओपी प्रभारी राजेंद्र कुमार को दी गई। सूचना के साथ पुलिस बल के साथ त्वरित घटनास्थल पर पहुंचे सीनी ओपी प्रभारी ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। जिसके बाद वन विभाग की टीम में फॉरेस्टर त्रिदीप महतो, देवेंद्र नाथ टुडू, सुनील जारिका एवं सेलाई टुडू द्वारा लगातार घटना क्षेत्र में शुरू कर दिया गया। बताया जा रहा है कि इंडियन स्लॉथ बियर प्रजाति का उक्त जंगली भालू संजय नदी की ओर शिफ्ट कर गया है। जिसे रेस्क्यू कर जंगल की ओर ले जाने का प्रयास किया जा रहा है। परंतु मामले को लेकर क्षेत्र के लोगों में भय व्याप्त है। और ग्रामीण जंगली भालू से सुरक्षा की मांग कर रहे हैं। ताकि अन्य कोई ग्रामीण उक्त जंगली भालू के हमले से हताहत ना हो।

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version