सरायकेला: झामुमो नेत्री कल्पना सोरेन के हेमंत सोरेन को जेल में यातना देने संबंधी बयान पर पलटवार करते हुए भाजपा के युवा तेजतर्रार नेता रमेश हंसदा ने कल्पना सोरेन पर पलटवार करते हुए कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेत्री पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी गांडे विधायक कल्पना सोरेन का यह बयान अपरिपक्वता का परिचय दर्शाता है की हेमंत सोरेन को स्टेन स्वामी की तरह जेल में याचनाएं दी जा रही है ।
रमेश हांसदा ने कहा कि कल्पना सोरेन को यह मालूम होना चाहिए की जेल प्रशासन झारखंड सरकार के अंतर्गत आता है और झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता चंपई सोरेन की हैं।पूरा प्रशासन उन्हीं के दिशा निर्देश पर चल रहा है । यदि सही में हेमंत सोरेन को प्रताड़ित किया जा रहा है तब तो झारखंड सरकार के प्रशासन के द्वारा ही प्रताड़ित हो रहे हैं या तो फिर वह लोगों का सहानुभूति पाने के लिए इस तरह का बयान बाजी कर रही है. कल्पना सोरेन को लगता है कि वह विक्टिम कार्ड खेल करके झारखंड के भले आदिवासियों का वह बरगला सकेंगे, कल्पना सोरेन एक ज्ञान देना चाहते हैं कि आप राजनीति में एकदम नई-नई आई हैं ।किसी का लिखा हुआ भाषण कहीं भी बोल देती हैं जिनका हकीकत से कोई लेना-देना नहीं होता है। आपकी झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार ने क्या करके रखी है, आदिवासियों का लिपि ओल चिकी को आपने अभी तक मान्यता नहीं दिया.स्थानीय नीति अभी तक आपने नहीं परिभाषित कर सका और ना ही लोगों को कोई मूलभूत सुविधा उपलब्ध करा पाया। इसीलिए बेहतर होगा विक्टिम कार्ड के चक्कर में ना पढ़कर के इस 6 महीने में काम से कम जनता की भलाई के बारे में अपने मुख्यमंत्री को कुछ दिशा निर्देश दे और जो कानून की लड़ाई है हेमंत सोरेन के लिए उसे लड़ाई को लड़ाई का मार्ग प्रशस्त करें.