सरायकेला: झारखंड सरकार के भ्रष्ट नीतियों के विरुद्ध राज्य भर से 11 अप्रैल को बड़ी संख्या में भाजपाइयों का जुटान होगा. झारखंड सरकार सचिवालय घेराव को लेकर भाजपा द्वारा राज्य भर में तैयारियां की जा रही है. इसे लेकर शुक्रवार को आदित्यपुर में मेयर विनोद श्रीवास्तव के आवास पर भाजपा जिला कमेटी की बैठक आयोजित की गई.
बैठक में ज़िले भर से भाजपा कार्यकर्ता के साथ रांची सचिवालय घेरने को लेकर रणनीति तैयार की गई. सरायकेला भाजपा जिला अध्यक्ष विजय महतो ने बताया कि तीन हजार की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता सरायकेला -खरसावां जिला से रांची के लिए कूच करेंगे. इन्होंने बताया कि झारखंड सरकार के भ्रष्ट नीति ,राज्य में लचर विधि व्यवस्था, नियोजन नीति पर राजनीति, नाकाम तीन साल के कार्यकाल जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरा जाएगा.इन्होंने कहा कि दिशा हींन सरकार की किरकिरी होने के बाद सरकार चीर निद्रा में हैं.
मेयर हुए सम्मानित
भारतीय जनता पार्टी जिला कमेटी द्वारा वरिष्ठ भाजपाइयों को सम्मानित किए जाने के तहत मेयर विनोद श्रीवास्तव को सम्मानित किया गया. गौरतलब है कि एक दिन पूर्व अटल पार्क में आयोजित हुए कार्यक्रम में मेयर को सम्मिलित होना था लेकिन अस्वस्थ होने के चलते हुए शरीक नहीं हो सके थे. इस मौके पर प्रमुख रूप से भाजपा एसटी मोर्चा जिला अध्यक्ष संजय सरदार, एससी मोर्चा जिला अध्यक्ष संजीव रंजन, एसटी मोर्चा प्रदेश कोषाध्यक्ष गणेश महाली,  उपमेयर अमित सिंह, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रमेश हांसदा, पूर्व जिला अध्यक्ष उदय सिंह देव, मनोज तिवारी समेत अन्य मौजूद थे.
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version