Saraikela : जिला के कोलाबीरा स्थित रामकृष्ण फोर्जिंग प्लांट संख्या 5 में रविवार को वार्षिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें कंपनी के अधिकारी, कर्मचारियों के साथ मजदूरों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और रक्तदान किया.
सामाजिक दायित्व निर्वहन के तहत रामकृष्ण फोर्जिंग लिमिटेड के सभी चारों प्लांट में तीन-तीन महीने के अंतराल पर वार्षिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता रहा है. इसी कड़ी में रविवार को कोलाबीरा स्थित प्लांट संख्या 5 में भी रक्तदान शिविर आयोजित किया गया .जमशेदपुर ब्लड बैंक और वीबीडीए के सौजन्य से आयोजित रक्तदान शिविर में 400 से भी अधिक यूनिट रक्त संग्रह का लक्ष्य निर्धारित किया गया. इस मौके पर मुख्य रूप से कंपनी के चीफ पीपुल्स ऑफिसर शक्तिपदों सेनापति मौजूद रहे. जहाँ इन्होंने कंपनी परिसर में आयोजित रक्तदान शिविर में भाग लेने वाले रक्त दाताओं का हौसला बढ़ाया. इस अवसर पर रक्त दाताओं को उपहार देकर सम्मानित भी किया गया.
इमरजेंसी में कंपनी गेट सेफ्टी ऑफिसर के पास उपलब्ध है ब्लड कूपन : कंपनी के सीपीओ शक्तिपदों सेनापति ने बताया कि रक्तदान शिविर के माध्यम से ना सिर्फ कंपनी कर्मचारी बल्कि अन्य लोगों को भी रक्त उपलब्ध कराए जाते हैं. उन्होंने बताया कि आपातकाल जैसी स्थिति में जरूरतमंद लोग कंपनी गेट पर सेफ्टी ऑफिसर से संपर्क कर जमशेदपुर ब्लड बैंक से मिले ब्लड कूपन के माध्यम से रक्त प्राप्त कर सकते हैं. गौरतलब है कि कंपनी द्वारा रक्तदान के अलावा अन्य कई सामाजिक कार्यों का भी आयोजन किया जाता रहा है.