सरायकेला: ज़िले के सिंधु कोपा एवं सामरम गांव के बीच खरकाई नदी पर पुल का निर्माण हो पाया। 13 करोड़ की लागत से बनकर तैयार इस पुल को खरसावां विधानसभा क्षेत्र के विधायक दशरथ गगराई ने रविवार को लोकार्पण किया। 

इसे भी पढ़े:-

Adityapur PM ESI hospitals launched online: पीएम मोदी ने देश भर के 21 ईएसआई अस्पतालो ऑनलाइन किया लोकार्पण, आदित्यपुर भी शामिल

 

 

इस मौके पर विधायक संबोधित करते हुए कहा कि फूलों के निर्माण को लेकर स्थानीय लोगों ने काफी साथ दिया ,यहां तक की अपनी जमीन भी सरकार के नाम पर रजिस्ट्री कर दी। इसी प्रकार की एक पुल चामारू एवं कोलाबीरा के बीच बनाई जा रही है, लोकसभा चुनाव के बाद पुल को स्थानीय लोगों की सुविधा के लिए खोल दिया जाएगा। विधायक ने कहा कि खरकाई नदी पर हरदला एवं चापड़ा के बीच भी पुल बनाने के लिए ग्रामीणों की मांग रही है। वहां भी पहुंच पथ के लिए सर्वे किया गया है, जमीन दाताओं को सक्रिय करते हुए जल्द ही वहां पुल का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने अपनी संवेदन में कहा है कि राज्य सरकार स्थानीय लोगों की सुविधा के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं आगे भी इस तरह के कार्य होते रहेंगे। कार्यक्रम में झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष डॉक्टर शिवेंदु महतो ने कहा कि जन-जन तक राज्य सरकार की योजनाओं को पहुंचाया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिले। इस मौके पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के सुधीर महतो, जमीनदाता रूपेश सिंहदेव ,जयचंद महतो, गया राम महतो तथा मनोज महतो ने संबोधित किया।

http://Adityapur PM ESI hospitals launched online: पीएम मोदी ने देश भर के 21 ईएसआई अस्पतालो ऑनलाइन किया लोकार्पण, आदित्यपुर भी शामिल

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version