Saraikela (सरायकेला) : झारखंड मुक्ति मोर्चा से अलग होकर चंपाई सोरेन ने समर्थक और जनता के समर्थन जुटाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते। नए अध्याय यात्रा के चौथे दिन चंपाई सोरेन गृह जिला सरायकेला मुख्यालय पहुंचे जहां समर्थकों को जुटाकर कर चंपाई ने राजनीतिक विरोधियों को अपने शक्ति का प्रदर्शन कराया।

ये भी पढ़े: Saraikela Champai New Chapters Journey-4: सरायकेला में चंपाई का शक्ति प्रदर्शन, समर्थकों ने ढोल नगाड़ों के साथ आतिशबाजी कर किया स्वागत
सरायकेला पब्लिक दुर्गा पूजा मैदान पहुंचने पर चपाई सोरेन का समर्थकों ने ढोल नगाड़े और जोरदार आतिशबाजी के साथ स्वागत किया। चंपाई की अगवाई में पूरा सरायकेला नगर खड़ा दिखा।अधिकांश झामुमो का झंडा ढोने वाले कार्यकर्ता भी चंपाई के इस नए अध्याय यात्रा कार्यक्रम में शामिल दिखे। सरायकेला टाउन हॉल में आयोजित जनसभा को मंत्री चंपाई सोरेन और उनके समर्थकों ने संबोधित किया। इससे पूर्व मंच से जनता का समर्थन मांगा। जहां लोगों ने एक सुर में वीर तुम आगे बढ़ो हम तुम्हारे साथ हैं के नारे को बुलंद किया।

टाटा कंपनी-पुलिस मिलिट्री मेरे हौसलों को नहीं रोक पाई तो राजनीतिक विरोधी क्या रोकेंगे

जनसभा को संबोधित करते हुए चंपई सोरेन ने कहा कि 40 साल पहले जब विधायक नहीं था तब टाटा कंपनी के खिलाफ जोरदार आंदोलन कर सबसे बड़े औद्योगिक करने की ईट से ईट बजा दी थी। तब टाटा कंपनी ने 50 लाख रुपए में मेरे हत्या का सौदा किया था। उनसे डरा नहीं और लड़कर हजारों मजदूरों को स्थाई नौकरी दिलाई। जमीन के मामले में मिलिट्री फोर्स मेरे विरुद्ध खड़ी थी, लेकिन अपार जन समर्थकों के साथ तीर धनुष से मिलिट्री के राइफलो को नीचे दिखाने का काम कियाम अपने संबोधन में चंपाई ने राजनीतिक विरोधियों को कड़ा संदेश दिया।


5 माह के बेहतरीन कार्यकाल को विपक्ष ने सराहा

चंपाई सोरेन ने जनसभा में कहा कि 5 महीने मुख्यमंत्री की कुर्सी पर रहते हुए बेमिसाल काम कर दिखाएं जिसे लोग भूल नहीं सकते। 5 महीने में राज्य को विकास के पथ पर ले गया। भ्रष्टाचार मुक्त विभागों में कार्य हुए, राज्य से अपराध का ग्राफ काम हुआ।आदिवासी-मूलवासियों के हितों में काम किया। यह शायद पार्ट अला कमान को पसंद नहीं आया। इसलिए बेइज्जत कर कुर्सी से उतार दिया। लेकिन अब जनता के समर्थन से दोबारा मजबूत राजनीति करनी है। आयोजित कार्यक्रम को सरायकेला जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, गम्हरिया प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष मंत्री के सहपाठी सी के गोराई ने भी संबोधित किया। मंच पर मंत्री के साथ, मंत्री आप्त सचिव गुरुप्रसाद महतो, मंत्री पुत्र सिमल सोरेन, बबलू सोरेन, चंचल गोस्वामी, त्रिविक्रम सिंहदेव, मिथुन, लिपू महंती मौजूद थे जनसभा का संचालन विधायक प्रतिनिधि सनद आचार्य ने किया।

http://Saraikela minister champai soren escort accident: मंत्री चंपई सोरेन के स्कॉर्ट गाड़ी को मारी टक्कर, चालक की मौत, पांच जवान घायल

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version