Saraikela (सरायकेला) : झारखंड सरकार द्वारा राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के सुरक्षा वाहनों को कम किए जाने पर चंपाई सोरेन द्वारा सुरक्षा में तैनात सभी सुरक्षा वाहनों को वापस लौटाये जाने के मामले को लेकर विवाद गहरा गया है।

इसे भी पढ़ें : हम सभी लोगों के सामूहिक प्रयास से कोल्हान में खिलेगा कमल, झारखंड में बनेगा सरकार और राज्य का मिलकर करेंगे सर्वांगीण विकास – चंपई सोरेन

पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता चंपाई सोरेन ने सरायकेला जिले के आदित्यपुर में पत्रकारों से बातचीत के क्रम में कहा कि जैसे ही उन्हें सरकार से सुरक्षा में तैनात में से तीन वाहन वापस लिए जाने का आदेश दिया गया। इन्होंने सभी वाहनों को वापस कर दिया है। चंपाई ने कहा कि शायद राज्य सरकार को सुरक्षा वाहनों की किल्लत होगी ।इसीलिए मेरे सुरक्षा वाहनों को हटा लिया ।इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। चपाई ने कहा कि संघर्ष के रास्ते जनता के दिलों में जगह बनाई है ।मेरी सुरक्षा जनता के के हवाले है। जिसके साथ जानता है उसे सुरक्षा की जरूरत नहीं है। चंपाई ने साफ किया कि बगैर सुरक्षा वाहनों के भी वे अपना राजनीतिक सफर जन समर्थन के साथ जारी रखेंगे।

चंपाई सोरेन के पास जेड प्लस के मानकों से अधिक सुरक्षा: झारखंड पुलिस

चंपई सोरेन के सुरक्षा वाहनों को हटाए जाने को लेकर झारखंड पुलिस के द्वारा जारी किए गए प्रेस रिलीज में यह बताया गया है कि पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के पास जेड प्लस सुरक्षा श्रेणी मानकों से अधिक सुरक्षाबल उपलब्ध हैं. चंपाई सोरेन की सुरक्षा में कटौती की खबरों को लेकर पुलिस मुख्यालय ने चंपाई सोरेन और उनके करीबियों के पास तैनात पूरे सुरक्षाबलों की जानकारी भी सार्वजनिक की है. पुलिस मुख्यालय ने बताया है कि चंपाई सोरेन के पास विशेष शाखा से छह, सरायकेला खरसांवा से पांच, सरायकेला खरसांवा से पूर्व मुख्यमंत्री आवास में 17, जैप वन से पायलट व स्कार्ट में 9, सरायकेला खरसांवा से पूर्व मुख्यमंत्री आवास सुरक्षा जिलिंगगोड़ा और रांची से 12 जवानों समेत कुल 63 पुलिसकर्मियों की तैनाती है.

पुलिस मुख्यालय ने बताया है कि ये सभी जवान एके 47, इंसास, रायफल, पिस्टल, मेटल डिटेक्टर, वायरलेस सेट एवं अन्य सुरक्षा उपकरणों से लैस हैं।

इसे भी पढ़ें : http://Adityapur Jagannath Ghurti Rath Puja: रेलवे कॉलोनी मंदिर में भगवान जगन्नाथ का बनेगा भव्य मंदिर, मंत्री चंपई सोरेन ने की घोषणा, घूरती रथ यात्रा पूजा में हुए शामिल

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version