Saraikela: झारखंड में शुक्रवार को राजनीतिक चर्चाओं के गरम बाजार पर राज्य के कैबिनेट मंत्री चंपाई शरण ने प्रतिक्रिया दी है। सरायकेला जिले के गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत खरकई नदी बराज से भूमिगत पाइपलाइन सिंचाई परियोजना उद्घाटन के मौके पर मंत्री चंपई सोरेन ने दिल्ली जाने के बात पर मजाकिया अंदाज में जवाब दिया।

ये भी पढ़े: Saraikela78th Independence day: सरायकेला जिला में हर्षोल्लास के साथ माना स्वाधीनता दिवस समारोह, मंत्री चंपई सोरेन ने तिरंगा फहरा राज्यवासियो को दी शुभकामना

विज्ञापन

मंत्री चंपई सोरेन शुक्रवार को गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत जल संसाधन विभाग द्वारा तैयार किए गए गजिया बराज से खरकई नदी द्वारा लिफ्ट इरीगेशन भूमिगत पाइपलाइन के माध्यम से सिंचाई परियोजना का उद्घाटन करने पहुंचे थे। इस मौके पर दूसरे दल में शामिल होने दिल्ली जाने के सवाल पर मंत्री चंपाई सोरेन ने मजाकिया अंदाज में जवाब देते कहा की मैं तो आपके सामने यही हूँ. यह कहते हुए मंत्री चंपई शरण कार्यक्रम स्थल से रवाना हो गए। गौरतलब है कि शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री सह राज्य के जल संसाधन मंत्री चंपई सोरेन के दिल्ली जाकर भाजपा आला कमान से मिलने के राजनीतिक चर्चाओं को लेकर राजनीति माहौल गर्म हो चली थी।

सालों भर सिंचाई के लिए खेतों को मिलेगा पानी

भूमिगत पाइपलाइन सिंचाई परियोजना का उद्घाटन करते हुए मंत्री चंपाई सोरेन ने अपने संबोधन में कहा कि बचपन से जिससे खरकई बराज योजना निर्माण की बात सुनी थी आज उसे पूरा होता देख रहा हूं।इससे भी अधिक खुशी की बात है कि अपने हाथों से इसका उद्घाटन कर किसान भाइयों को समर्पित किया हूं। मंत्री ने कहा कि सालों भर अब गम्हरिया प्रखंड के 43 गांव को सिंचाई के लिए पानी मिलेगा ।साल भर में किसान भाई अब तीन प्रकार के फसल खेतों में उपजा सकेंगे.वही गांजिया बराज से सीतारामपुर डैम को जलापूर्ति के लिए 101 एमएलडी पानी रोजाना पाइपलाइन से पहुंचाया जाएगा। जिसका उद्घाटन मंत्री के द्वारा किया गया। वही प्रोजेक्टर के माध्यम से उपस्थित आम ग्रामीणों को संबंधित योजना तथा उससे होने वाले लाभ की विस्तृत जानकारी भी दी गई। इस अवसर पर मुख्य अभियंता मोतीलाल पिंगुआ, प्रसिद्ध नारायण सिंह, विमल कुमार सिंह, रविंद्र नाथ चौबे, सोनू सरदार, निरंजन मिश्रा, सनद आचार्य, भगवान झा, रंजीत प्रधान, सोनू सरदार, छायाकांत गोराई, गुरू प्रसाद महतो आदि उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन कार्यपालक अभियंता कुमार अरविंद ने तथा धन्यवाद ज्ञापन अधीक्षण अभियंता( मॉनिटरिंग) विजय कुमार भगत ने किया.
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version