Saraikela:सरायकेला विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी चंपई सोरेन की जीत ने क्षेत्र में नया राजनीतिक माहौल तैयार कर दिया है। जीत के साथ ही चंपई सोरेन ने बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ उलगुलान (आंदोलन) छेड़ने की घोषणा की।

जीत के बाद देर रात अपने घर पहुंचे चंपई सोरेन ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि राजनीति का अंत नहीं होता। मेरा अगला उद्देश्य बांग्लादेशी घुसपैठियों को क्षेत्र से बाहर करना है। हमारी लड़ाई आदिवासियों की जमीन और अधिकारों को वापस दिलाने की है। उन्होंने दावा किया कि बाहरी घुसपैठियों के कारण आदिवासी अपने ही क्षेत्र में हाशिए पर जा रहे हैं। घुसपैठियों के खिलाफ कड़ा रुख दिखाते हुए चंपई सोरेन ने बांग्लादेशी घुसपैठियों को क्षेत्र से भगाने का संकल्प लिया है। उन्होंने आदिवासियों को आश्वासन दिया कि उनकी जमीनें उन्हें वापस दिलाई जाएंगी। चंपई ने यह भी कहा कि उनकी जीत केवल सत्ता के लिए नहीं है, बल्कि क्षेत्र के विकास और आदिवासियों के सम्मान की बहाली के लिए है। चंपई ने झामुमो पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी नीतियों ने घुसपैठ को बढ़ावा दिया है। अब भाजपा सरकार इसे रोकने के लिए ठोस कदम उठाएगी। चंपई सोरेन की यह घोषणा आदिवासी क्षेत्र में राजनीतिक और सामाजिक हलचल का कारण बन सकती है, और आने वाले दिनों में इसका असर व्यापक रूप से दिखने की संभावना है।

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version