Saraikela: झारखंड सरकार के आदिवासी कल्याण एवं परिवहन मंत्री चंपई सोरेन का 66 वा जन्मदिन समर्थकों ने भारी उत्साह के साथ मनाया. झारखंड टाइगर के नाम से प्रसिद्ध मंत्री चंपई सोरेन के जन्मदिन को यादगार बनाने उनके समर्थकों ने आदित्यपुर और महुलडीह में केक काट, जरूरतमंदों के बीच कंबल भी बाँटे.

आदित्यपुर ईमली चौक स्थित झामुमो कार्यालय में शनिवार शाम से ही समर्थकों का हुजूम मंत्री चंपई सोरेन के दीर्घायु होने की कामना के साथ उमड़ पड़ा कार्यालय में मंत्री के समर्थक और चाहने वालों ने फूल एवं गुलदस्ता भेंट कर मंत्री को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी.

इस दौरान झामुमो कार्यकर्ता एवं समर्थकों ने 800 जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया. मौके पर मुख्य रूप से प्रखंड 20 सूत्र अध्यक्ष सीके गोराई ,आदित्यपुर नगर अध्यक्ष दीपक मंडल, परमेश्वर प्रधान, सुभाष करवा, बुबई शर्मा समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे. *डुंडरा में रक्तदान सह नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित* झारखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री चंपाई सोरेन के जन्मदिन के उपलक्ष पर आदित्यपुर के अलावा डूडरा में भी धूम-धाम के साथ केक काटकर जन्मदिन मनाया गया.इस उपलक्ष पर यहां मंत्री के बचपन के मित्र नलिन महतो एवं मंत्री बबलू सोरेन ने के काटकर मंत्री का जन्मदिन मनाया. इस उपलक्ष पर महुलडीह विकास एवं प्रभावित समिति द्वारा डुंडरा उप स्वास्थ्य केंद्र में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर सह रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें 70 यूनिट रक्त संग्रह किया गया, 535 लोगों के स्वास्थ्य की नि:शुल्क जांच की गई. वहीं 250 लोगों के नेत्र की जांच हुई . यहां भी 1200 कंबल जरूरतमंदों को उपलब्ध कराए गए. कार्यक्रम में मुख्य रूप से मानिक गोप, मिथुन कुम्भकार,बनमली नायक,उमा महतो ,प्रदीप गोराई,दीपक रजक,आकाश दास, मुरारी झा,प्रहलाद राकेश सतपाती, दीपक गोप,नायक,मंटू प्रामाणिक ,इंद्रजीत गोप,नकुल कृष्णा सोरेन आदि उपस्थित थे.

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version