Saraikela : जिला अंतर्गत रांची रेल मण्डल के सुईसा रेलवे स्टेशन अंतर्गत लेंगडीह रेलवे क्रासिंग के समीप आनंद बिहार टर्मिनल ट्रेन के ऊपर हाई टेंशन बिजली का ओवरहेड तार गिरने से दो यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिन्हें बेहतर इलाज के लिए बागमुंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इसे भी पढ़ें : Adityapur- Kandra Rpf Raid: कांड्रा टोल स्क्रैप टाल में आरपीएफ की छापेमारी, कुख्यात रेलवे स्क्रैप चोर अखिलेश पोद्दार समेंत 7 पर मामला दर्ज, टाटा स्टील रेल से भी टापा रहे थे माल ,जाने पूरा मामला?

हाई टेंशन तार चपेट में जाकर झूलसे से दोनों व्यक्ति की पहचान उत्तर प्रदेश के रायबरेली निवासी रूप में की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रेन संख्या 12815 पुरी से चलकर आनंद विहार टर्मिनल को जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन टाटानगर से होकर रांची रेल मण्डल के सुईसा रेलवे स्टेशन के पास से गुजर रही थी, तभी लेंगडीह रेलवे क्रासिंग के समीप ट्रेन के ऊपर हाई टेंशन ओवरहेड वायर टूट कर गिर पड़ा.

घायल यात्री

जिससे ट्रेन की बोगी में बिजली दौड़ पड़ी. इस दौरान ट्रेन में सफर कर रहे दोनों यात्री बिजली की चपेट में आकर गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जिनमे एक की स्थिति अत्यंत गंभीर बताई जा रही है. घटना के बाद आरपीएफ समेत रेल कर्मचारियों द्वारा मौके पर पहुंचकर दोनों घायलों को बाघमुंडी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. वहीं इस हादसे के बाद रांची मुरी रेल खंड पर ट्रेन यातायात बाधित रहा है. फिलहाल पूरे घटनाक्रम को लेकर रेलवे द्वारा आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. वही रेलवे द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें : http://Adityapur Trains Demamd: आदित्यपुर रेलवे स्टेशन में बंद हुए एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव फिर से शुरू करने की मांग

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version