Saraikela: सरायकेला जिले में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहा है. चांडिल-कांड्रा मुख्य मार्ग पर आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं. जिसे रोकने में ट्रैफिक और परिवहन विभाग विफल होता दिख रहा है. ताजा मामला रविवार तड़के सुबह 4 बजे का है जहां सड़क किनारे ख़ड़े हुए ट्रक को तेज गति से आ रहे ट्रक ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी.

इसे भी पढ़ें :- seraikela accident death: चचेरे भाई को नौकरी मिलने की खुशी मातम में तब्दील, सड़क दुर्घटना में बाइक सवार भाई की मौत

कांड्रा थाना अंतर्गत चांडिल- कांड्रा मुख्य मार्ग पर गिद्दीबेड़ा टॉल के नजदीक ब्रेकडाउन ट्रक संख्या JH 09AP 6862 में ट्रक संख्या NL 01AB 2236 ने ज़ोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ट्रकों के परखच्चे उड़ गए और एक ट्रक का चालक केबिन में ही फंस गया.

ट्रक की टक्कर में घायल को अस्पताल के लिए ले जाते लोग

घटना के बाद सड़क पर आवागमन बाधित हो गया. सूचना मिलते ही कांड्रा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सड़क जाम खाली कराते हुए दुर्घटना के बाद केबिन में फंसे ट्रक चालक को बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. गौरतलब है कि अभी हाल ही में इस सड़क पर ट्रक और हाईवा की जोरदार सीधी टक्कर में दोनों वाहन के चालक मौके पर ही वाहनों में दबकर मर गए थे. बावजूद इसके सड़क दुर्घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है.

http://सिंहभूम प्रमंडलीय आयुक्त मनोज कुमार ने कोल्हान विश्वविद्यालय के नए प्रभारी कुलपति के रूप में किया पदभार ग्रहण

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version