सरायकेला: झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने अपने चार दिवसीय दौरे पर शनिवार को सरायकेला जिला पहुंचे , जहां मुख्यमंत्री ने आदित्यपुर एवं गम्हरिया में कार्यकर्ताओं के साथ लोकसभा चुनाव को लेकर बूथ स्तरीय बैठक की.
ये भी पढ़ें: Saraikela Cm Visit: मुख्यमंत्री चंपई सोरेन लोकसभा चुनाव को लेकर बूथ कमिटी बैठक में हुए शामिल सभी 14 सीटों पर जीत का किया दावा
गम्हरिया के पंचायत एवं नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत बूथ स्तरीय बैठक का आयोजन गम्हरिया क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थान पर आयोजित किया गया, वहीं आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत बूथ कार्यकर्ताओं की बैठक आदित्यपुर के एक होटल में आयोजित हुई, जिसमें बड़ी संख्या में झामुमो कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया, घंटे चली बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि झामुमो और महागठबंधन की लोकसभा चुनाव को लेकर पूरी तैयारी है, इन्होंने ने कहा कि भाजपा का लोकसभा चुनाव में खाता तक नहीं खुलेगा, सभी 14 लोकसभा सीट महागठबंधन के खाते में आएगी। जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए महागठबंधन प्रत्याशी के घोषणा में देरी होने के मुद्दे पर चंपई सोरन ने कहा कि थोड़ा इंतजार का मजा लीजिए, जल्द ही बेहतर प्रत्याशी की घोषणा की जाएगी।
भाजपा नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी को दो टूक
चाईबासा जिले में भाजपा द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी द्वारा मुख्यमंत्री चंपई सोरेन को झारखंड टाइगर के बदले सर्कस का टाइगर कहीं जाने पर चंपई सोरेन ने दो टूक जवाब देते हुए कहा कि उनकी बातों का कोई मायने नहीं है वैसे बातों में दिलचस्पी नहीं रखते ,अमर बाउरी ने ऐसा क्यों कहा इसका जवाब उनसे जाने, महागठबंधन के बढ़ते कद के चलते घबराहट में भाजपा नेता बयान बाजी कर रहे हैं।
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version