सरायकेला: जिले में सुखाड़ की स्थिति पर मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा है कि राजनगर प्रखंड समेत आसपास के इलाकों में वैकल्पिक सिंचाई व्यवस्था, नदी से सीधे पाइपलाइन के माध्यम से खेतों तक पानी पहुंचाने की योजना को तेज किया जाएगा।
ये भी पढे: Saraikela Rajnagar Cm: 15 लाख का स्वास्थ्य बीमा , राज्य में 15 हज़ार किलोमीटर सड़को का बिछेगा जाल : मुख्यमंत्री चंपई सोरेन

मुख्यमंत्री चंपई सोरेन रविवार को दो दिवसीय दौरे पर अपने गृह जिला सरायकेला के झिलीगगोड़ा पहुंचे थे. जहां मुख्यमंत्री ने रविवार को हूल दिवस के उपलक्ष पर कई कार्यक्रमों में शिरकत किया. वहीं सोमवार को निजी कार्यक्रम में शिरकत करने के दौरान मुख्यमंत्री ने मीडिया को संबोधित किया .मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड में ,सुखाड़ की स्थिति से निपटने को लेकर भी योजना तैयार हो रही है। ताकि किसानों को इसका लाभ मिल सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरायकेला जिले कई गांवों को चिन्हित कर अंडर ग्राउंड पाइपलाइन योजना से खेतों में पानी पहुंचाने के योजना को समय से धरातल पर पूरा किया जा रहा है। ग्रामीणों के जमीनों का बिना अधिग्रहण किए हुए पाइपलाइन योजना को सफलतापूर्वक पूरा करना है।
1 जुलाई से नए कानून से व्यवस्था होगी बेहतर
1 जुलाई से पूरे देश में नए कानून लागू होने के मुद्दे पर मुख्यमंत्री ने कहा कि नए कानून लागू होने से देश में कानून व्यवस्था बेहतर और सुदृढ़ होगी. निजी कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद मुख्यमंत्री जमशेदपुर के लिए रवाना हुए जहां से वे हेलीकॉप्टर से रांची को रवाना हुए।
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version