सरायकेला : सरायकेला थाना क्षेत्र के कोलाबीरा स्थित एक कंपनी ने छत्तीसगढ़ से 50 ट्रक कोयला मंगवाया था। उक्त कोयले से भरे ट्रकों को जितेन्द्र अग्रवाल ने कोलाबीरा भेजा था। लेकिन कंपनी ने जिस मानक के तहत व गुणवत्ता के ध्यान रखते हुए छत्तीसगढ़ से कोयला मंगवाया था। उस हिसाब से कोयला की गुणवत्ता काफी कम थी। इस कारण कंपनी ने कोयले से भरे ट्रकों को कंपनी के अन्दर लेने से इंकार कर दिया। 

ये भी पढ़ें: Saraikela Police in-charge removed: नाबालिग आत्महत्या मामला: सहायक पुलिस कर्मी के प्रताड़ना से तंग आकर नाबालिग ने की थी आत्महत्या, थाना प्रभारी समेत सहायक पुलिसकर्मी निलंबित

जब चालकों ने इसकी जानकारी जितेंद्र अग्रवाल को दी तो वे भी कोलाबीरा पहुंच गए और कंपनी प्रबंधन से बात की। लेकिन किसी भी किमत पर कंपनी प्रबंधन निम्न गुणवत्ता वाला कोयला नहीं लेना चाहती थी। जिसको लेकर दोनों के बीच बहस भी हुई। कंपनी पर दबाव बनाने के लिए जितेन्द्र ने सरायकेला पुलिस को फोन कर दिया। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और कंपनी प्रबंधन से पूरी मामले की जानकारी ली। जब कंपनी प्रबंधन ने कोयला लेने से इंकार कर दिया तो पुलिस ने सभी ट्रकों को जितेन्द्र को वापस ले जाने के लिए कहा। जिसके बाद जितेन्द्र सभी ट्रकों को वापस ले गए। सरायकेला थाना प्रभारी अर्जुन उरांव ने बताया कि निम्न स्तर का कोयला होने के कारण कंपनी प्रबंधन ने कोयला लेने से इंकार कर दिया है। ऐसे मे व्यापारी अपने कोयला से भरे ट्रक वापस ले कर चले गए है। थाना में किसी तरह की कोई शिकायत नहीं हुई है।

ये भी पढ़ें: Saraikela student suicide: चोरी का मोबाइल खरीदने पर पुलिस के डर से 15 वर्षीय छात्र ने ट्रेन के आगे कुद कर दे दी जान

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version