सरायकेला: जिले के गम्हरिया प्रखंड कार्यालय में दलाल व बिचौलिए किस्म के लोग हावी हैं. जो आम लोगों के काम को जबरन अपने पास रोक कर लोगों को परेशान कर उनका दोहन करते हैं. इसे लेकर लोजपा प्रदेश सचिव मनोज पासवान ने सरायकेला उपायुक्त से पत्र के माध्यम से लिखित शिकायत की है।
ये भी पढ़े: Adityapur LJP workers happiness: चिराग पासवान के कैबिनेट मंत्री बनने पर लोजपा प्रदेश सचिव ने लड्डू बाँट किया खुशी का इजहार
लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश सचिव मनोज पासवान ने सरायकेला- खरसावां जिला उपायुक्त के नाम एक लिखित शिकायत पत्र भेजा है। जिसमें इन्होंने मांग की है कि गम्हरिया प्रखंड कार्यालय में बिचौलियों को चिन्हित कर उन पर कार्रवाई की जाए।शिकायत पत्र के माध्यम से बताया गया है कि दलाल व बिचौलिय किस्म के लोग ब्लॉक कार्यालय में आम लोगों के काम को करने के बदले में उनका दोहन करते हैं. अधिकारियों तक आम लोगों की बातों को पहुंचने नहीं दिया जा रहा. शिकायत पत्र में कहा है कि ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ पदाधिकारी जब इन बिचौलियों को रोकने का काम करते हैं तो ये हावी होकर अधिकारियों के मनोबल को भी गिरने का काम कर रहे हैं.उपायुक्त से मांग की गई है कि ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाए ताकि सरकार के सभी जन कल्याणकारी योजना का लोगों को शत प्रतिशत लाभ मिले।
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version