सरायकेला जिला कांग्रेस में सैनिक प्रकोष्ठ का गठन किया गया है, इसकी घोषणा सोमवार को सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सेवानिवृत्ति सूबेदार एच एल यादव ने आदित्यपुर में प्रेस वार्ता के दौरान की।
सूबेदार एच एल यादव ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि सैनिक प्रकोष्ठ गठन का मुख्य उद्देश्य सैनिक परिवारों को दिग भ्रमित होने से बचाना है, इन्होंने केंद्र सरकार के अग्नि वीर योजना पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि अग्नि वीर योजना में चयनित डेढ़ लाख युवाओं को सरकार ने जॉइनिंग लेटर तक नहीं दिया, जो युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ है. उन्होंने बताया कि अग्नि वीर योजना को लेकर सरकार द्वारा जो नोटिफिकेशन जारी किया गया वह धरातल पर नहीं है, भ्रामक एवं भ्रम की स्थिति लोगों में बनी है. अग्नि वीर में चयनित डेढ़ लाख बच्चों में से 54 ने जॉइनिंग लेटर नहीं मिलने के चलते आत्महत्या कर लिया, जो दुखद है .आगे उन्होंने बताया कि झारखंड में जल्द ही मुख्यमंत्री से मिलकर सेवानिवृत्ति सैनिकों को नौकरी में प्राथमिकता और आजाद हिंद फौज से जुड़े सैनिकों को झारखंड आंदोलनकारी की श्रेणी में लाने की मांग की जाएगी, इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि जगदीश नारायण चौबे, अनामिका सरकार, कांग्रेस उद्योग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष नरेश कुमार, जैनेंद्र कुमार मुन्ना ,भवानी शंकर आदि उपस्थित थे.