Saraikela Cricket Association Dispute: क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ सरायकेला खरसावां में विवाद, पूर्व सचिव पर फर्जीवाड़ा कर रिश्तेदारों के साथ कमेटी बनाने का आरोप
Saraikela: क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ सरायकेला खरसावां में विवाद बढ़ गया है. एसोसिएशन के पूर्व सचिव पर फर्जी तरीके से नई कमेटी बनाने का आरोप सिलेक्शन कमेटी के चैयरमेन और उपाध्यक्ष ने लगाया है।
पुरानी कमेटी ने 18 अगस्त को एजीएम बुलाकर नई कमेटी बनाने का दावा किया है. बुधवार को प्रेसवार्ता कर सेलेक्शन कमेटी के चेयरमैन एच पी सिंह राणा, उपाध्यक्ष एस के स्वाइन, सदस्य मनोरंजन गोप ने बताया कि इस जिले में दूसरी कोई कमेटी नहीं है. पिछले दिनों एसोसिएशन के पूर्व सचिव प्रवीर कुमार जिसपर कई गंभीर आरोप हैं. प्रवीर पिछले दिनों जिले के पदाधिकारी का पद छोड़ कर जेसीए का मेम्बरशिप ले लिया और अपने भाई प्रशांत कुमार को गलत तरीके से सचिव बना दिया.
पैसे लेकर दूसरे जिले से खिलाड़ियों के चयन का आरोप, रिश्तेदारों को कमेटी में रखा
इन लोगों ने आरोप लगाया कि प्रवीर कुमार द्वारा दूसरे जिले के खिलाड़ियों को इस जिले से सेलेक्ट कर मैच खेलने भेजते हैं. 2 दिन पूर्व प्रवीर कुमार ने बगैर अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को सूचना दिए जेसीए के आब्जर्बर बुलाकर नई कमेटी बना दी है जो गैरकानूनी है. इसकी शिकायत जेसीए को मेल के माध्यम से भेज दिया गया है. नई कमेटी में अपने रिश्तेदारों को अध्यक्ष और सचिव बना दिया है. इस कमेटी का पुरानी कमिटी ने विरोध किया हैं. आगामी 18 को एजीएम कर जेसीए के ऑब्जर्वर को बुलाकर नई कमेटी की घोषणा की जाएगी।