सरायकेला:सरायकेला थाना क्षेत्र के विजय गांव के सहदेव महतो की हत्या के मामले में पुलिस ने उसकी पत्नी सुलेखा महतो एवं प्रेमी जयसेन कुंभकार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस मामले में अन्य दो आरोपी अशोक लायक एवं मेघनाथ कुंभकार फरार हैं.जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापामारी कर रही हैं.

इसे भी पढे :-जमीन विवाद में कर दी थी वृद्ध दंपति की हत्या, पुलिस ने दो को गिरफ्तार कर भेजा जेल

पिछले 21 जून की रात सरायकेला थाना अंतर्गत झांपडगगुडा एवं टेंटोपोसी गांव के बीच रास्ते पर सहदेव महतो को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. दूसरे दिन पुलिस ने उसके शव को बरामद करते हुए मामले की छानबीन प्रारंभ की. थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने थाना परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए इस मामले में बताया कि पुलिसिया जांच के दौरान में मृतक सहदेव महतो के पत्नी सुलेखा महतो को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया तो पूरे मामला का खुलासा हुआ. उन्होंने बताया कि सहदेव महतो की हत्या की साजिस पत्नी सुलेखा महतो एवं प्रेमी जयसेन कुंभकार द्वारा रचा गया था. हत्या करवाने के लिए उन्होंने 30 हज़ार अशोक लायक को दिया था.घटना में मेघनाथ कुंभकार ने भी सहयोग किया. थाना प्रभारी ने बताया कि सुलेखा महतो का नाजायज संबंध बीरबांस के जयसेन कुंभकार के साथ था.दोनों ने मिलकर सहदेव को रास्ते से हटाना चाह रहे थे। इसलिए 30,000 रुपए में हत्या की सुपारी अशोक लायक को दी गयी थी. पुलिस के समक्ष आरोपियों ने अपनी जुर्म स्वीकार कर लिया है. इसके बाद आरोपियों को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

इसे भी पढे :-http://अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत राजखरसावां स्टेशन सौंदर्यीकरण का प्रधानमंत्री ने किया ऑनलाइन उद्घाटन, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा रहे मौजूद

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version