Saraikela: जिले में एक कलयुगी भाई ने अपने ही बड़े भाई की लाठी से पीट कर हत्या कर दी. डायन बिसाही के आरोप में कलयुगी भाई ने पहले अपने भाभी पर हमला बोला, इस दौरान पत्नी को बचाने के क्रम में बड़े भाई की मौत हो गई.घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई.

इसे भी पढ़ें :- जमीन विवाद में लाठी डंडे से पीटकर हत्या करने के मामले में पति पत्नी को आजीवन कारावास, 10 हजार का जुर्माना भी

घटनाक्रम के अनुसार सरायकेला थाना क्षेत्र अंतर्गत गोविंदपुर पंचायत के हड़ुआ गाँव मे बीते रात तकरीबन 9 बजे 70 वर्षीय साधु पुर्ती के छोटे भाई विशु पूर्ति उर्फ पहलवान ने उसके घर पर आकर मारपीट शुरू की, अपनी भाभी सुखमणि पूर्ति को डायन बताकर हत्यारे ने उसे पर भी हमला बोल दिया. इस बीच पत्नी को बचाने मृतक साधु पूर्ति आ पहुंचा, तभी मृतक छोटे भाई ने घर में रखे मोटे लकड़ी के डंटे से उसकी पीट-पीट कर जान ले ली। घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई. इधर हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपी बिशु पूर्ति उर्फ पहलवान ने सरायकेला पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण भी कर दिया है. जिसके बाद पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर मामले की छानबीन में जुट गई है. घटना के बाद मंगलवार सुबह सरायकेला पुलिस ने मौका -ए- वारदात पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

हत्यारे ने फोन कर मुखिया को दी घटना की जानकारी

अपने बड़े भाई की हत्या करने के बाद आरोपी छोटे भाई बिशु पूर्ति उर्फ पहलवान ने देर रात तकरीबन 12 बजे खुद स्थानीय गोविंदपुर पंचायत के मुखिया सोमा पूर्ति को पूरे घटना की विस्तृत जानकारी दी. इसके बाद मुखिया ने फौरन सरायकेला पुलिस को मामले से अवगत कराया, इधर देर रात होने के चलते पुलिस घटना स्थल पर नहीं पहुंच सकी और मंगलवार सुबह पहुंचकर शव को कब्जे में लिया गया।

दोनों भाइयों के बीच चल रहा था जमीन विवाद

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृत 70 वर्षीय साधु पूर्ति और हत्या आरोपी बिशु पूर्ति के बीच पुश्तैनी जमीन को लेकर भी विवाद चल रहा था. इस बीच हत्या आरोपी लगातार अपनी भाभी को डायन कह कर प्रताड़ित भी करता था. फिलहाल पुलिस द्वारा सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले के संबंध में जानकारी देते हुए सरायकेला थाना प्रभारी अर्जुन उरांव ने बताया है की प्रथम दृष्टिया मारपीट में हत्या किए जाने का है जिस आधार पर पुलिस आगे जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें :- http://Murder in Adityapur: गुजरात में नौकरी कर रहे पति को पत्नी पर था शक, गला दबाकर की हत्या

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version