सरायकेला: ज़िले के आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित रामदाना मेटल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मालिक से रंगदारी की मांग को लेकर कंपनी गेट पर फायरिंग मामले में फरार चल रहे चार आरोपियों को सरायकेला जिले के रत पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है.

इसे भी पढे :-Adityapur Extortion Protest: आदित्यपुर में बेलगाम हो रहे अपराधी, हथियार के बल पर दुकानदार से मांगी रंगदारी, विरोध में बाजार बंद

आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित रामदाना मेटल प्राइवेट लिमिटेड के मालिक अर्जुन महतो से पर्ची के माध्यम से पांच लाख रुपये की रंगदारी मांग गई थी। रंगदारी नहीं मिलने पर बीते 19 अगस्त को कंपनी गेट पर बदमाशों ने फायरिंग का प्रयास किया था। उक्त मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आदित्यपुर दो निवासी कुख्यात अपराधी राजा सिंह उर्फ राजू उर्फ पगला, कुलुपटांगा बस्ती निवासी प्रकाश गोप उर्फ छोटू गोप, ट्रांसपोर्ट कालोनी निवासी राहुल सिंह व टिमनिया निवासी गुरु प्रसाद महतो को गिरफ्तार कर लिया है। तलाशी के दौरान आरोपितों के पास से एक देसी कट्टा, एक देसी पिस्टल, चार कारतूस, व चार मोबाइल जब्त किया गया है। उक्त जानकारी संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक डा. विमल कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली की आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए बंतानगर में कुछ युवक योजना बना रहे हैं। थाना प्रभारी आरआईटी के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर छापामारी की गई। बंतानगर स्थित राजकीयकृत मध्य विद्यालय आदित्यपुर टू के पास पुलिस पहुंची और टार्च जलाया तो देखा कि स्कूल के बरामदे में बैठे युवक पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर चार युवकों को दबोच लिया।

कंपनी गार्ड को दिया था रंगदारी के लिए पर्चा

पुलिस की पूछताछ में राजा सिंह उर्फ राजू ने बताया कि 19 अगस्त की रामदाना मेटल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मालिक अर्जुन महतो से पांच लाख रुपये रंगदारी मांगने के लिए एक पर्ची, पिस्टल और कारतूस देकर राहुल सिंह को प्रकाश गोप उर्फ छोटू गोप के साथ मोटरसाइकिल से कंपनी के पास यह कहकर भेजा कि मौका मिले तो अर्जुन महतो को जान से मार देना। उसके बाद दोनों अर्जुन महतो की तलाश में कंपनी गए। जहां रंगदारी पर्ची को कंपनी के गार्ड को दे दिया। जिसके बाद गार्ड ने गेट बंद कर लिया तो राहुल सिंह ने गेट के बाहर ही फायर करने का प्रयास किया लेकिन फायर नहीं हुआ। उसके बाद वहां से राहुल व प्रकाश दोनों राजा सिंह के पास आए और कहा कि अर्जुन महतो से रंगदारी का कोई रुपया नहीं मिला है और उसके मारने के प्लान भी असफल हो गया.

इसे भी पढे :-Saraikela Road Block : अमलगम कंपनी की सैकड़ो गाड़ियां बीच सड़क पर खड़ी, चौका-कांड्रा मार्ग हुआ जाम, परिवहन मंत्री का भी काफिला फंसा जाम में

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version