Saraikela :- राज्य समेत सरायकेला जिले में 12 अक्टूबर से “आप की योजना -आपकी सरकार-आपके द्वार” कार्यक्रम प्रारंभ होने वाली है। इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों को राज्य सरकार के कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने के उद्देश्य से जिले में जागरूकता वाहन रवाना किया गया।

उपायुक्त अरवा राजकमल द्वारा मंगलवार को जिला समाहरणालय के बाहर झंडा दिखाकर जागरूकता रथ को रवाना किया गया। इस मौके पर उपायुक्त ने कहा कि राज्य सरकार कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिले, इस उद्देश्य के साथ जिले में जागरूकता रथ को रवाना किया गया है। यह जागरूकता रथ प्रखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में भ्रमण कर लोगों को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के संबंध में जागरूक करेगी।

उपायुक्त ने कहा कि बेरोजगार लोगों के लिए इस कैंप में स्वरोजगार से जोड़ने की आवेदन लिए जाएंगे, इसके अलावा पशुधन योजना, स्कॉलरशिप, पेंशन एवं छात्रवृत्ति योजना के साथ स्कूलों में बच्चों को मिलने वाले तमाम तरह की सुविधाओं के संबंध में भी इस शिविर में स्कूली बच्चों को लाभ मिलेगी। पंचायत स्तर पर संचालित मनरेगा योजना तथा अन्य सभी प्रकार की योजनाओं का लाभ इस शिविर के जरिए से अधिक से अधिक लोगों को दिया जाएगा। जिले के सभी गांव में मनरेगा के अंतर्गत पांच योजना को चालू रखने का निर्देश दिया गया है, ताकि लोगों को रोजगार का अवसर मिल सके।

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version