Saraikela: झारखंड प्रदेश जनता दल यूनाइटेड के सरायकेला- खरसावां जिला महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष पार्वती किस्कु के नेतृत्व में महिला प्रकोष्ठ प्रतिनिधिमंडल ने सरायकेला जिला उपायुक्त से मिलकरआदित्यपुर क्षेत्र में नशाखोरी एवं अवैध धंधों पर रोक लगाने की मांग की गई है.

इसे भी पढ़े :-

Adityapur: नशाखोरी के विरुद्ध जदयू महिला मोर्चा अध्यक्ष पार्वती किस्कु ने एसपी से की कार्रवाई की मांग

नशाखोरी एवं अवैध कारोबार रोकने झारखंड प्रदेश जनता दल यूनाइटेड महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष पार्वती किस्कु ने इस बाबत एक मांग पत्र सरायकेला जिला उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला को सौंपा है. जिसमें मुख्य रूप से ब्राउन शुगर कारोबार रोकने अवैध रूप से संचालित शराब दुकान और भट्टीयो को नष्ट करने स्क्रैप टाल बंद करने की मांग प्रमुख से की गई है, उन्होंने बताया कि नशाखोरी ब्राउन शुगर की जद में आकर युवा वर्ग बर्बाद हो रहा है, वहीं दिण्डली बस्ती से सटे सरकारी स्कूलों के पास नशाखोरी होने के चलते इसका कुप्रभाव छात्रों पर पढ़ रहा है, इन्होंने जिला उपयुक्त एवं प्रशासन से अभिलंब कठोर कार्रवाई की मांग की है।

Adityapur: नशाखोरी के विरुद्ध जदयू महिला मोर्चा अध्यक्ष पार्वती किस्कु ने एसपी से की कार्रवाई की मांग

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version