Adityapur: आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में दुर्गा पूजा का त्यौहार सफल बनाने हेतु आदित्यपुर- गम्हरिया विकास समिति के एक प्रतिनिधिमंडल ने आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में उपायुक्त, सरायकेला- खरसावां से मिलकर मांग पत्र सौंपा

ये भी पढ़े:Saraikela DC Visit Gamharia Block: गम्हरिया अंचल कार्यालय निरीक्षण करने पहुंचे उपायुक्त समेत जिला प्रशासन की टीम

उपायुक्त को ज्ञापन सौंपते पुरेंद्र व अन्य
पूजा के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था सुदृढ़ रखने हेतु यथासंभव सभी पूजा पंडालो के निकट पार्किंग एवं दुकानों के लिए स्थान चिन्हित किए जाने की मांग की, ताकि जहां- तहां वाहनों और दुकानों के लगने से जाम की समस्या ना उत्पन्न होl इसके अलावे प्रतिनिधिमंडल ने दुर्गा पूजा से पूर्व नगर निगम को सभी पूजा पंडालो एवं आसपास बृहद सफाई अभियान चलाने, पूजा पंडालो के पहुंच पथ की मरम्मती कराने एवं पूजा के दौरान प्रतिदिन पूजा पंडाल और नगर के विभिन्न मुख्य सड़कों की सफाई करने का निर्देश नगर निगम को दिए जाने,दुर्गा पूजा से पूर्व जेआरडीसीएल को टाटा कांड्रॉ मुख्य मार्ग के सभी बंद स्ट्रीट लाइट की मरम्मत करने एवं पूजा के दौरान पूर्व की भांति स्ट्रीट लाइट को जनरेटर से कनेक्शन किए जाने का निर्देश देने,पूजा के दौरान पूर्व के वर्षों की भांति जिला प्रशासन द्वारा खरकाई पुल के पास, एमपी टावर के निकट वॉच टावर बनाने एवं वॉच टावर के बगल में पूर्व की भांति स्वास्थ्य विभाग की मेडिकल टीम, एंबुलेंस के साथ कैंप करने की व्यवस्था का निर्देश देने की मांग की है l
सड़क स्ट्रीट लाइट दुरुस्त करने, पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने की मांग
पूजा के दौरान अबाधित बिजली मिले, इसके लिए विद्युत बोर्ड के संबंधित अधिकारियों को पूजा से पूर्व बिजली मरम्मती के सभी काम कर लेने का निर्देश देने, टाटा- कांड्रा मुख्य मार्ग के किनारे खरकाई ब्रिज से लेकर उषा मार्टिन मोड तक जियाडा द्वारा लगाए गए सभी बंद हाई मास्ट लाइट को चालू करने का निर्देश जियाडा प्रशासन को देने,पूजा के दौरान पूजा घूमने गए लोगों के घरों में चोरी की घटना से बचाने हेतु आदित्यपुर, गम्हरिया, आरआईटी थाना को रात्रि में आवासीय क्षेत्र में पेट्रोलिंग बढ़ाए जाने का निर्देश देने की मांग की गईlप्रतिनिधिमंडल में पुरेंद्र नारायण सिंह के अलावे डॉ अशोक कुमार, कुमार बिपिन बिहारी प्रसाद शामिल थेl
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version