Saraikela:सरायकेला थाना क्षेत्र के शासन गांव के पास खरकई नदी किनारे 27 नवंबर की रात पत्थर से कुचलकर युवती की हत्या किए जाने कि मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजन एवं ग्रामीणों ने जिला समाहरणालय के पास सरायकेला टाटा स्टेट हाईवे को पूरी तरह से जाम कर दिया।
दोपहर लगभग 12 बजे के आस पास परिजन मुख्य सड़क पर पहुंचे ,इसके बाद ग्रामीणों भी वहां जुड़ने लगे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए मुख्य सड़क पर बैठ गए ।घंटो जाम के बाद जाम स्थल पर जिला पुलिस प्रशासन के किसी वरीय पदाधिकारी नहीं पहुंचे हैं, इधर मृतका की बहन संगीता हांसदा ने कहा कि मुख्यमंत्री या या जिले के किसी वरीय पदाधिकारी के आश्वासन पर ही जाम हटेगी। सड़क जाम के कारण समाहरणालय का मुख्य गेट भी जाम हो गया है। जिसके कारण पदाधिकारी, कर्मचारी एवं आम लोगों का निकलना मुश्किल हुआ।
इधर मौके पर पहुंचे सरायकेला एसडीपीओ समीर कुमार सेवईया के समझाने- बुझाने एवं आश्वासन देने के बाद आक्रोशित ग्रामीण माने जिसके बाद जाम हटाया गया। गौरतलब है कि तकरीबन ढाई घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही थी।