1

सरायकेला पहुंचे कोल्हान डीआईजी समीक्षा बैठक में हुए शामिल

सरायकेला:कोल्हान के डीआईजी अनुरंजन केस्टोपा गुरुवार को सरायकेला पहुंचे। जहां एसडीपीओ कार्यालय परिसर में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

ये भी पढे:- कोल्हान क्षेत्र में तसर-रेशम के उत्पादन को बढ़ावा देने का कर रही प्रयास, कार्यशाला का आयोजन

इसके बाद कार्यालय के सभागार में उन्होंने एक अहम बैठक की। इस बैठक में जिला के एसपी मुकेश लुनायत, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सरायकेला समेत थाना प्रभारी गण उपस्थित रहे। बैठक में जिले के सभी थाना क्षेत्रों में हाल के आपराधिक घटनाओं पर विशेष चर्चा की गयी।डीआईजी ने सभी अधिकारियों से लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्र में किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि न होने देने की जिम्मेदारी तय होनी चाहिए।

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version