Saraikela(सरायकेला): जिला मुख्यालय में गुरुवार को दिशा की एक महत्वपूर्ण बैठक सांसद सह रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें विकास से जुड़े योजनाओं की समीक्षा करते हुए उन्हें पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया।

ये भी पढ़े:- सरायकेला: दिशा की बैठक में शामिल हुए अर्जुन मुंडा, अधिकारी जनप्रतिनिधि आपस में समन्वय बनाकर सरकारी योजनाओं को सफल बनाएं

दिशा बैठक से पूर्व रक्षा राज्य मंत्री का स्वागत करते सरायकेला उपायुक्त रविशंकर शुक्ल

बैठक में मुख्य रूप से राज्य मंत्री संजय सेठ के अलावा खूंटी के सांसद कालीचरण मुंडा, सिंहभूम लोक सभा क्षेत्र सांसद जोबा मांझी, खरसावां विधायक दशरथ गागराई भी मौजूद थे. बैठक में मुख्य रूप से स्वास्थ्य ,शिक्षा ,सड़क बिजली ,पानी के मुद्दे पर चर्चा हुई. जिसमें संबंधित विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे. बैठक के समापन के पश्चात पत्रकारों से बातचीत के क्रम में रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने बताया कि जिले के विकास को लेकर प्रति 3 महीने के अंतराल में दिशा की बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया गया है. इन्होंने बताया कि योजनाओं को गति प्रदान करने के साथ उनकी मॉनिटरिंग भी करना है.

बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते रक्षा राज्य मंत्री

चांडिल अनुमंडल अस्पताल में बनेगा डायलिसिस सेंटर

दिशा के बैठक में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने के उद्देश्य से चांडिल अनुमंडल अस्पताल में डायलिसिस केयर सेंटर की स्थापना और अल्ट्रासाउंड मशीन स्थापित किए जाने का भी निर्णय लिया गया है. रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने बताया कि दोनों ही सुविधाएं मिलने से चांडिल क्षेत्र वासियों को इसका लाभ मिल सकेगा।

ये भी पढ़े:-http://Ranchi Loksabha Chunav: रांची के लोकप्रिय प्रत्याशी संजय सेठ की होगी भारी मतों से जीत : अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version