सरायकेला: जिला परिषद बोर्ड की बैठक जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा के अध्यक्षता में शनिवार को स्थानीय परिसदन में हुई।

इसे भी पढ़े:-

Saraikela meeting boycott:ज़िला परिषद बोर्ड की बैठक का सदस्य ने किया बहिष्कार, मीटिंग शुरू करते ही डीडीसी के सामने कर गए वॉक आउट

 बैठक में विभिन्न विकास कार्यों को धरातल पर उतरने के साथ संसाधनों को डेवलप करते हुए उनसे रेवेन्यू जेनरेट करने का निर्णय लिया गया है ।सभी प्रखंडों में बस पड़ाव तथा ग्रामीण क्षेत्र के हाट बाजारों को डेवलप करते हुए वहां से रेवेन्यू जेनरेट किया जाएगा। नए मार्केट कंपलेक्स का निर्माण कर लोगों को आवंटन भी कराया जाएगा। बैठक लगभग डेढ़ घंटे तक चली इसके बाद जिला परिषद अध्यक्ष में बताया कि जिले के सभी 9 प्रखंडों में बस पड़ाव का निर्माण किया जाएगा बस पढ़ाओ निर्माण से संबंधित प्रस्तावों को मंजूरी दे दी गई है साथ ही जिला मुख्यालय सरायकेला के वार्ड संख्या 6 में स्थित मार्केट कंपलेक्स का निर्माण को लेकर प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। सिविल कोर्ट मोड पर पुराने जर्जर मार्केट कंपलेक्स को तोड़कर वहां नहीं सिरे से मार्केट कंपलेक्स का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र के सभी साप्ताहिक हाट एवं सैरातों की बंदोबस्ती करने का निर्णय लिया गया है। ग्रामीण क्षेत्र के साप्ताहिक हाट बाजार मैं आधारभूत संरचना को डेवलप किया जाएगा, इसके लिए सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी से रिपोर्ट मांगी गई है, इस संबंध में प्रस्ताव बनाकर सरकार के सचिव को भेजी जाएगी। जिला परिषद अध्यक्ष ने कहा कि बैठक में निर्णय लिया गया है कि सभी प्रखंडों में डाक बंगला का निर्माण किया जाएगा यह डाक बंगला आम लोगों के लिए समर्पित रहेगी, जिसमें न्यूनतम शुल्क जमा कर इसे रेंट पर लिया जा सकता है। डाक बंगला में जिला परिषद सदस्यों को एक-एक कमरा उपलब्ध कराया जाएगा। इस मौके पर उपविकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, जिला परिषद उपाध्यक्ष मधुश्री महतो तथा सभी जिला परिषद सदस्य उपस्थित रहे।

http://Saraikela meeting boycott:ज़िला परिषद बोर्ड की बैठक का सदस्य ने किया बहिष्कार, मीटिंग शुरू करते ही डीडीसी के सामने कर गए वॉक आउट  बैठक में विभिन्न विकास कार्यों को धरातल पर

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version