सरायकेला: झारखंड शिक्षा परियोजना द्वारा राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत रानी पद्मिनी राजकीय कन्या उच्च विद्यालय परिसर में जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।

इसे भी पढ़े:-

Seraikela school closed: स्कूली बच्चों के शिक्षा पर लग रहा ग्रहण, भविष्य बचाने चिलचिलाती धूप में पहुंचे उपायुक्त कार्यालय

 

विज्ञान प्रदर्शनी में जिले के विभिन्न स्कूलों से वर्ग 6 से 8 ,9 एवं10 तथा वर्ग 11 एवं 12 छात्र-छात्राओं ने अपनी मॉडल पेश किया। कार्यक्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारी जितेंद्र सिंहा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने अपनी भाषण में कहा कि जिले के ग्रामीण के ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों में विज्ञान के प्रति रुचि कम देखी जा रही है, विज्ञान के प्रति छात्रों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। मौके पर रानी पद्मिनी कन्या उच्च विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रही।

 

 इस दौरान राजनगर प्रखंड के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के छात्रा संगीता महतो ने ‘चालक नींद नियंत्रक’ नामक चश्मा डिवाइस को प्रदर्शनी में लगाया गया था। इस डिवाइस को चश्मा की तरह चालक पहन सकता है , इस चश्मा में सेंसर लगी हुई है जो चालक के आंख के रेटिना के साथ कनेक्ट रहती है। आंख झपके के साथ बरजर बजाने लगेगी ।इससे चालक अपनी नींद पर नियंत्रण रख सकता है और आसानी से वाहन ड्राइव कर सकता है। मौके पर वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, वॉटर प्यूरीफायर, सोलर एनर्जी तथा अन्य मॉडल छात्राओं द्वारा पेश किया गया।

http://Seraikela school closed: स्कूली बच्चों के शिक्षा पर लग रहा ग्रहण, भविष्य बचाने चिलचिलाती धूप में पहुंचे उपायुक्त कार्यालय

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version