सरायकेला: भगवान शिव पर चढ़ा हुआ जल हमारा कल बदलेगा , यदि भक्त बड़ी तकलीफ या कष्ट में है तो केवल एक लोटा जल भगवान शिव पर अर्पण कर दे सारे कष्ट दूर होंगे ,भगवान शिव पर चढ़ा हुआ जल 33 कोटि देवताओं को अर्पण होगा ,यह कथा वाचन सीहोर ,मध्य प्रदेश से आए प्रसिद्ध कथावाचक प्रदीप मिश्रा ने सरायकेला जिले के डोबो काजू बागान में आयोजित पांच दिवसीय शिव महापुराण कथा के पहले दिन आयोजित कार्यक्रम के मौके पर कही।

 

 

श्री त्रिकालदर्शी सेवा समिति, जमशेदपुर के द्वारा सरायकेला जिले के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत कपाली के डोबो काजू बागान में 5 फरवरी से 9 फरवरी तक पांच दिवसीय शिव महापुराण कथा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, सोमवार को पहले दिन लाखों भक्तों का जुटान कार्यक्रम स्थल पर हुआ ,दो बड़े-बड़े पंडाल में लाखों की भीड़ कथा श्रवण करने उमड़ी। दोपहर 2 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक कथावाचक श्री प्रदीप मिश्रा द्वारा भक्तों के बीच शिव महापुराण कथा वाचन किया गया, 3 घंटे तक चले इस भक्ति बयार में भक्तगण डूबे रहे, भक्तों पर शिव महिमा बरसाने कथावाचक श्री प्रदीप मिश्रा ने 3 घंटे तक कथा वाचन के साथ शिव भक्ति गीत के माध्यम से भक्तों को भाव विभोर किया।

 

 

झारखंड में पहली बार हो रहा प्रदीप मिश्रा का कथा वाचन, देश भर से जुटे श्रद्धालु

 

शिव महापुराण कथा वाचन करने प्रदीप मिश्रा पहली बार झारखंड पधारे हैं, श्री प्रदीप मिश्रा के कथा श्रवण करने झारखंड के अलावा पश्चिम बंगाल, उड़ीसा ,बिहार ,मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, हरियाणा समेत अन्य राज्यों से भी भक्त पहुंचे हैं ,कार्यक्रम के एक दिन पूर्व से ही टेन्ट में लोग पहुंचकर दिन- रात बैठे रहे, तकरीबन 9 एकड़ में फैले काजू बागान में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.जहां कथा वाचन के साथ 5 दिनों तक लगातार विशाल भंडारा भी आयोजित है ,कार्यक्रम को लेकर 12 बड़े एलईडी स्क्रीन भी लगाए गए हैं।

 

पहले दिन अव्यवस्थित रहा ट्रैफिक घंटे लगा जाम

 

सोमवार को कार्यक्रम के पहले दिन शाम 5 बजे कथा समाप्त होने के बाद कान्दरबेड़ा चौक से डोबो दुमुहानी पुल तक ट्रैफिक व्यवस्था अवस्थित रही, जिससे घंटे सड़क पर जाम लगा रहा, गलत पार्किंग किए जाने से घंटे दोपहिया और चार पहिया वाहन जाम में फंसे रहे, जिससे भक्तों को कुछ देर के लिए परेशानी उठानी पड़ी। इधर जिला प्रशासन द्वारा कार्यक्रम को लेकर उक्त सड़क पर पूर्व से ही बड़े और भारी वाहनों के लिए नो एंट्री लगा दी गई है।

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version