Saraikela: सिंहभूम सीट से भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा के चुनावी जनसंपर्क अभियान का गम्हरिया प्रखंड के मोहनपुर में विरोध कर रोके जाने, भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट मामले को लेकर चुनाव आयोग ने जिले के उपायुक्त से रिपोर्ट मांगी है।
ये भी पढ़ें: Gamharia Breaking Geeta Koda stopped: गम्हरिया के इस गांव में भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा को ग्रामीणों ने आखिरकार क्यों रोका
रविवार को भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा चुनावी जनसंपर्क अभियान के तहत गम्हरिया के मोहनपुर गांव पहुंची थी ,जहां पहले से मौजूद बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने लाठी डांटे से लैस होकर गीता कोड़ा समेत भाजपा कार्यकर्ताओं को गांव में प्रवेश करने से रोक दिया, जिससे भाजपा कार्यकर्ता भी उग्र हो गए मारपीट और हाथापाई की नौबत आई। घटना को लेकर मौके पर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा समेत भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा ने गम्हरिया थाना पहुंचकर 6 नामजद आरोपी समेत 50 अन्य के विरुद्ध लिखित शिकायत दर्ज की है, जिस पर पुलिस द्वारा कार्रवाई की बात कही गई है। इधर मामले को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार से शिकायत करते हुए शिकायत पत्र दिया है, जिसमें जिले के एसपी समेत संबंधित थाना प्रभारी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की गई है, भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा शिकायत के माध्यम से बताया गया है कि एस पी को फोन पर घटना की जानकारी दी गई लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।
गीता कोड़ा का आरोप स्थानीय थाना ने की सुरक्षा की अनदेखी
गीता कोड़ा घटना के बाद गम्हरिया थाना में लिखित शिकायत करने के बाद कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम होने के बावजूद स्थानीय गम्हरिया थाना पुलिस द्वारा उन्हें सुरक्षा मुहैया नहीं कराया गया, जिसके चलते यह घटना घटित हुई है, इन्होने आरोप लगाया है कि सुनियोजित तरीके से इन्हें रोका गया है और कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की गई है।
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version