Saraikela: – सरायकेला जिला के राजनगर थाना क्षेत्र में जंगली हाथी के उत्पात मचाए जाने का मामला प्रकाश में आया है. बुधवार अहले सुबह झुंड से बिछड़ा हाथी गांव तक पहुंच गया. जहां हाथी ने हमले में पटक कर एक व्यक्ति की जान ले ली. जबकि 2 लोगों को घायल कर दिया.

इसे भी पढ़ें :- Saraikela Elephant Death: मालगाड़ी के चपेट आने हाथी की बच्चे की मौत, वन विभाग जांच में जुटा

हाथी के हमले से एक 55 वर्षीय एक किसान की मौत हो गई है, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हुए हैं. दोनों घायलों का इलाज चल रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह तकरीबन 5:30 बजे शौच करने गए एक 55 वर्षीय किसान को हाथी ने कुचल कर मार डाला. मृतक की पहचान युधिष्ठिर महतो के रूप में की गई है. मृतक बोड़ामतलिया गांव का रहने वाला बताया जा रहा है. जंगली हाथी ने एक के बाद एक उत्पात मचाते हुए, राजनगर प्रखंड अंतर्गत टांगरानी गांव में खेत से लौट रहे 55 वर्षीय किसान जयपाल सोय पटक कर घायल कर दिया. जिसमें किसान के पैर में गंभीर चोट आई है. हाथी घायल किसान को मृत समझकर आगे बढ़ गया. इस घटना के बाद जंगली हाथी ने राजनगर प्रखंड के खीरी- भालूबासा के नजदीक करीब 7 बजे 18 वर्षीय युवक सुमित पांडा को भी पटक कर घायल कर दिया. गंभीर रूप से घायल युवक को ईलाज के लिए आदित्यपुर के शिवा नर्सिंग होम में बेहतर इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

घटना के बाद क्षेत्र में डटे रहे हाथी

घटना के बाद झुंड से बिछड़ा जंगली हाथी आसपास के क्षेत्र में ही काफी देर तक विचरण करते देखा गया. वहीं हाथी के हमले में घायल एवं मृत लोगों के परिजनों में मातम छा गया है. जबकि सुबह-सुबह हुए इस घटना से ग्रामीण दहशत में दिखे. काफी समय बीतने के बाद वन विभाग और स्थानीय पुलिस को घटना से अवगत कराया गया है. इधर वन विभाग जांच प्रक्रिया में जुड़ा हुआ है.

इसे भी पढ़ें :- http://Saraikela kurmi army president reaction: 6 महीने पुराने वीडियो को वायरल कर छवि धूमिल करने का किया गया प्रयास, करूंगा मानहानि: लालटू महतो, VIDEO

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version