Saraikela : चांडिल दलमा वाइल्डलाइफ हाथी की झुंड गुंडा जंगल से उतरने के दौरान दक्षिण पूर्वी मुरी प्रमंडल के गुंडा रेलवे कटिंग के काशीडीह गांव पास रेलवे ट्रेक पार करने की दौरान माल ट्रैन में काट जाने से मौत हो गया. घटना रात्रि 3से 4 बजे के आसपास बताया जा रहा है.

इसे भी पढें :- Saraikela: 69 वर्षीय वृद्ध को जंगली हाथी ने कुचल कर मार डाला, सुबह शौच के लिए निकला था वृद्ध

घटना रेलवे ट्रेक पिलर २९५ के आसपास २५ से ३० संख्या में झुंड रेलवे ट्रेक पार के दौरान यह बच्चा हाथी माल गाड़ी की चपेट आने से काट जाने से मौत हो गई. इस संबध में सुईसा रेलवे स्टेशन आर पी एफ अधिकारी आर बी सिंह ने जानकारी घटना के संबंध में जानकारी दी हैं. बताया जाता हैं कि दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी का हाथी की झुंड विगत कुछ माह से हाथी की झुंड गुंडा जंगल में डेरा डाले हुए था.

ग्रामीणों का कहना है कि हाथी झुंड सेंचुरी छोड़ कर विभिन्न छोटे बड़े जंगल में भोजन पानी तलाश में डेरा डाला हुए. शाम होते ही झुंड जंगल छोड़कर गांव में प्रवेश कर जाते है और घरों को निशाना बनाना शुरू कर देते.  धान अनाज को हाथी अपना निवाला बनाते हैं.

वन विभाग जांच में जुटा :- घटना कि सूचना मिलने के बाद चांडिल वन क्षेत्र पदाधिकारी अपने कर्मचारी के साथ पहुँचे और पशु चिक्तिस्क द्वारा पोस्टमार्टम करने के बाद शव दफना दिया गया. इस घटना के बाद हाथीयो का झुंड रेलवे ट्रैक पर एक घंटा रुका रहा था.

http://पश्चिमी सिंहभूम पुलिस ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र में लगाया चिकित्सा शिविर, 135 ग्रामीणों का हुआ इलाज

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version