Saraikela:सरायकेला नगर क्षेत्र अंतर्गत मलिक बांध से आखडासाल- श्मशान घाट तक जाने वाली सड़क का निर्माण तथा श्मशान घाट परिसर में नगर पंचायत द्वारा कचरा डंप किया जा रहे कचरा का उचित निपटारा करने की मांग को लेकर नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज चौधरी तथा आम लोग शनिवार को लगभग डेढ़ घंटे तक आखडासाल सड़क जाम किए।

सड़क जाम स्थिति के कारण नगर पंचायत के कचरा उठाने वाले कई वाहन फंसे रहे।सूचना मिलने के बाद नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी शशि शेखर सुमन मौके पर पहुंचे और आम लोगों से बातचीत की तथा एक सप्ताह के अंदर सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ करने तथा नगर पंचायत द्वारा डंप किया जा रहे कचरा का सही निपटारा करने का आश्वासन दिया ।इसके बाद सड़क जाम हटाया गया। मौके पर आम लोगों का नेतृत्व कर रहे नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज चौधरी ने कहा कि आखडासाल सड़क का निर्माण सरायकेला वासियों का काफी पुरानी मांग है। शमशान तक जाने वाली यह मुख्य सड़क रहने के कारण लोगों को काफी परेशानी होती है। यही नहीं श्मशान घाट के पास सरायकेला नगर पंचायत मैं कचरा निपटारा करने वाली एजेंसी एमएसडब्ल्यू अपनी सभी कचरा वहीं डंप करती है ।खुले में इस तरह से कचरा डंप किए जाने से कभी भी नगर क्षेत्र में महामारी फैल सकती है और लोगों की जान जा सकती है। मनोज चौधरी ने नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी से मांग करते हुए कहा कि जन उपयोगी योजनाओं पर कार्य किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक टोला में एक विवाह मंडप होना जरूरी है , विवाह एवं अन्य अवसरों में सड़क का अतिक्रमण नहीं होगा। उन्होंने कहा कि यहां रिंग रोड नहीं चाहिए लोगों को बुनियादी सुविधा चाहिए। वही नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी शशि शेखर सुमन ने कहा कि संवेदक से बातचीत हो गई है, सड़क का निर्माण एक सप्ताह के अंदर प्रारंभ होगी और कचरा डंप करने वाली समस्या का समाधान भी जल्द किया जाएगा ।इस मौके पर नगर के भोला महंती, श्रीधर सिंहदेव, कृष्ण राणा समेत कई नगर वासी मौजूद रहे.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version