सरायकेला: जिला उत्पाद विभाग द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए अवैध शराब के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है. इसकी कड़ी में उत्पाद विभाग को सफलता हाथ लगी है, जहां ईचागढ़ एवं गम्हरिया थाना क्षेत्र में छापामारी अभियान में अवैध मिनी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन करते हुए भारी मात्रा में अवैध शराब ज़ब्त कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

इसे भी पढ़े:-

Saraikela police arrest Opium smuggler: कुचाई पुलिस को सफलता 15 लाख के अफीम के साथ तस्कर को दबोचा

मामले के संबंध में जानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक विमल लकड़ा ने कार्यालय में प्रेस वार्ता आयोजित कर बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी अभियान चलाया गया जहां गम्हरिया पुलिस के सहयोग से गम्हरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत गांडे डूंगरी गांव में छापामारी कर 2120 लीटर विदेशी शराब, 600 लीटर स्प्रिट, 250 लीटर चुलाई शराब, 1900 किलो जावा महुआ समेत भारी मात्रा में बोतल, ढक्कन, रैपर आदि बरामद किया है।

इस कार्रवाई के दौरान यहां से जमशेदपुर के बागबेड़ा निवासी विवेक शाह ,सीतारामडेरा के सोनू कुमार को गिरफ्तार किया गया है, इस करवाई के दौरान अशोक मंडल व जॉनी मंडल नामक आरोपी भागने में सफल रहे हैं। जिनके विरुद्ध कांड दर्ज किया गया है, वहीं दूसरी तरफ ईचागढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत अजसिया गांव में छापामारी अभियान चलाकर उत्पाद विभाग ने 190 लीटर अवैध विदेशी शराब के साथ हबलू दास नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, उत्पाद अधीक्षक विमल लकड़ा ने बताया कि सूचना मिलने पर आगे भी अभियान जारी रहेगा।

http://Saraikela police arrest Opium smuggler: कुचाई पुलिस को सफलता 15 लाख के अफीम के साथ तस्कर को दबोचा

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version