सरायकेला: जिला मुख्यालय सरायकेला थाना की निष्क्रियता साफ झलकने लगी है ।थाने से महज थोड़ी ही दूरी पर अवैध रूप से चलाई जा रही स्क्रैप माफियाएं अब जाली नाटकों का कारोबार भी करने लगे हैंं।

ये भी पढ़े:Adityapur police arrested criminals: आदित्यपुर पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

सरायकेला थाना में पकड़े गए आरोपी
मामला का उजागर उस समय हुआ जब कुछ स्थानीय युवक सरायकेला साप्ताहिक हाट में मुर्गा की खरीदारी करने पहुंचे जाली नोटों कारोबारी को रंगे हाथ पकड़ा । जाली नोट के कारोबारी ₹500 के जाली नोट जबरन चलाने का प्रयास कर रहे थे। जाली नोट को जबरन चलने का प्रयास कर रहे दो युवकों को स्थानीय लोगों को युवकों को जमकर धुनाई भी कर दी, और सरायकेला पुलिस के हवाले कर दिया।
पूछताछ के क्रम में पकड़े हुए दोनों युवकों ने अपना नाम चांद और मनीरुल बताया है। जो स्क्रैप के कारोबारी हैं। उन्होंने बताया कि माल मुर्शिदाबाद से प्राप्त हुआ था। सरायकेला के एक स्क्रैप कारोबारी के संपर्क में रहते हुए बंद पड़े अभिजीत स्टील प्लांट से प्रत्येक दिन लाखों का माल टपा रहे हैं।इधर थाना प्रभारी ने पूरी मामले पर बताया कि अभी जांच चल रही है।
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version