Saraikela : जिले के कांड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत ओवर ब्रिज के पास निजी कंपनी में काम करने वाले एक मजदूर ने परिवार के साथ जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया है. घटना के बाद मजदूर छोटी बेटी की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. सभी को बेहतर इलाज के लिए सरायकेला सदर अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें :-Tata kandra accident: टाटा-कांड्रा मार्ग पर वाहन पलटा, 5 मजदूर घायल

प्राप्त जानकारी के अनुसार कांड्रा थाना क्षेत्र के कांड्रा ओवर ब्रिज के पास किराए के मकान में रहने वाले 45 वर्षीय रमेश हांसदा पत्नी माधुरी हांसदा (40), बड़ी बेटी प्रतिमा (14) एवं छोटी बेटी प्रिया (9) के साथ शुक्रवार की रात खाना खाकर अपने घर में सो गया. सुबह जब काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला तो मकान मालिक ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से घर के एस्बेस्टस को तोड़कर अंदर प्रवेश किया. जहां देखा सभी बेसुध अवस्था में पड़े हुए हैं. जिसके बाद फौरन सभी को एंबुलेंस से सरायकेला सदर अस्पताल पहुंचा.जहां रमेश हांसदा एवं उनकी छोटी पुत्री प्रिया की स्थिति नाजुक देखते हुए दोनों को जमशेदपुर रेफर कर दिया गया. बेसुध होने के पीछे चिकित्सक जहर खाने की आशंका जाहिर कर रहे हैं.इधर मजदूर एवं उसके परिवार किन हालात में बेसुध मिले हैं, इसकी पुख्ता पुष्टि नहीं हो पाई है. आशंका जाहिर की जा रही है कि जहर के चलते ही उनकी यह हालत हुई है, फिलहाल पुलिस और चिकित्सकों द्वारा जांच किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें :- http://Saraikela Rail track jaam: सीकेपी -टाटा पैसेंजर ट्रेन रोजाना लेट होने से आक्रोशित यात्रियों ने हावड़ा- मुंबई रेल लाइन किया जाम

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version