1

Gamharia:झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सह डुमरी विधायक जयराम महतो 8 अगस्त शहीद निर्मल महतो के पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे, जहां कांड्रा मोड पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने इनका जोरदार स्वागत अभिनंदन किया।

ये भी पढ़े: Gamharia: MLA Jairam Mahato in Tayo: धराशयी टायो फ्लैट प्रभावितों से मिलने पहुंचे डुमरी विधायक जयराम महतो, टाटा प्रबंधन अधिकारियों को दिया निर्देश

कांड्रा मोड में पारंपरिक तीर धनुष लेकर जयराम महतो

विधायक जयराम महतो अभिनंदन कार्यक्रम मुख्य रूप से गम्हरिया प्रखंड अध्यक्ष गोपाल चंद्र महतो एवं केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रेम मार्डी के नेतृत्व में आयोजित हुआ, जिसमें सैकड़ो की संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने जयराम महतो का जोरदार स्वागत किया। हाथों में तीर धनुष लेकर जयराम महतो ने भी जय झारखंड के नारे लगाए। इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत के क्रम में जयराम महतो ने शहीद निर्मल महतो के पुण्यतिथि पर उन्हें शत-शत नमन करते हुए उनके सपनों के झारखंड निर्माण की बात कही। वहीं दिवंगत दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर भी शोक जाहिर करते हुए कहा की दिशोम गुरु के संघर्ष की लंबी गाथा है, जिससे हमें प्रेरणा लेने की आवश्यकता है।

पार्टी और कार्यकर्ता सामाजिक मुद्दों को उठाते रहेंगे

एक सवाल के जवाब में जय राम महतो ने कहा कि उनकी पार्टी और कार्यकर्ता लगातार सामाजिक मुद्दों को उठाने का काम करते हैं। लोगों के हक अधिकार की बात करते हैं। ऐसे में कुछ लोगों को यह भले ही पसंद ना आए, लेकिन जन सरोकार के कार्य पार्टी और कार्यकर्ता करते रहेंगे।कांड्रा मोड़ में स्वागत के बाद जयराम महतो का काफिला शहीद निर्मल महतो प्रतिमा स्थल पर श्रद्धांजलि देने मोटरसाइकिल जुलूस के साथ निकल पड़ा जिसमें हजारों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल रहे।

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version