Saraikela:आंगनबाड़ी सेविकाओं को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने को लेकर झारखंड सरकार द्वारा सेविकाओं को मोबाईल दिया जा रहा है जिसमें सरकारी योजनाओं से सम्बंधित एप्प डाउनलोड किया गया है।

विज्ञापन
मोबाइल फोन देते विधायक

इसी कड़ी में गुरुवार को गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत बीरबास पंचायत भवन में गम्हरिया में प्रखंड क्षेत्र की सेविकाओं के बीच मोबाइल का वितरण किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप मे खरसावां के विधायक दशरथ गागराई शामिल हुए, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप वीरबास पंचायत की मुखिया संगीता हांसदा और वार्ड सदस्य शामिल हुए. जिनमें बीरबास, टेंटोपोशी, मुड़िया, नारायणपुर, बंधडीह,चमारू से सैकड़ो की संख्या में आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका मौजूद रही। इस मौके पर 50 आंगनबाड़ी सेविकाओं को सरकार द्वारा प्रदान किए गए मोबाइल फोन का वितरण किया गया। सेविकाएं अब इन एप्प के जरिये लाभुकों का एंट्री और उन्हें दी जानेवाली सुविधाओं का डाटा संग्रह कर सकेंगी। वहीं महिला एवं बाल विकास परियोजना कार्यालय द्वारा पोषण पखवाड़े का आयोजन, गर्भवती माताओ की गोद भराई, नवजात शिशु का मुँहजुठी कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करती सीडीपीओ दुर्गेश नंदिनी

इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद आंगनबाड़ी सेविका एवं माताओ को संबोधित करते हुए विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि राज्य सरकार की दूरदर्शी सोच की गांव की महिलाएं आत्मनिर्भर हो और आगे बढ़े ।विधायक ने कहा कि आज सभी क्षेत्रों में टेक्नोलॉजी का प्रयोग कर हम विकास की ओर बढ़ रहे हैं ।सेविकाएं भी इसका भरपूर प्रयोग कर योजनाओं का संचालन बेहतर तरीके से कर सकेंगी।इस दौरान गर्भवती महिलाओं के बीच अतिथियों द्वारा पोषाहार का भी वितरण किया गया।

कार्यक्रम में पहुंचने पर विधायक का अभिनंदन करती सीडीपीओ दुर्गेश नंदिनी

कार्यक्रम का संचालन सीडीपीओ दुर्गेश नंदिनी ने किया।सीडीपीओ दुर्गेश नंदिनी ने बताया कि झारखंड सरकार के अति महत्वाकांक्षी सोच की वजह से यह संभव हो रहा है। इसके जरिए पोषाहार वितरण से लेकर सेविकाओं के कार्य कुशलता की भी जानकारी मिल सकेगी।

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version