सरायकेला: जिले के चौक थाना क्षेत्र अंतर्गत बांसा स्थित कोहिनूर स्टील कंपनी में शुक्रवार दोपहर जीएसटी विभाग ने दबिश देते हुए सर्वे प्रारंभ किया है, इस दौरान शाम तक जीएसटी विभाग का सर्वे कंपनी के कार्यालय में जारी रहा.

इसे भी पढ़े:-

Saraikela SDO pollution meeting: कांड्रा के आधुनिक ,अमलगम स्टील,नीलांचल कंपनी के प्रदूषण का मामला पहुँचा एसडीओ कार्यालय, कंपनी प्रबंधन को लगी फटकार

 

बताया जाता है कि शुक्रवार दोपहर बांसा स्थित कोहिनूर कंपनी में जीएसटी विभाग की 4 गाड़ियां प्रवेश की, जिसके बाद से कंपनी के मजदूरों को शाम होने पर बाहर निकाल दिया गया, वहीं कंपनी में किसी के भी आने एवं जाने पर पाबंदी लगा दी गई है.

वही दूसरी और कंपनी में प्रवेश करने वाले माल वाहक ट्रको के परिचालन को भी रोका गया है।

बताया जाता है कि जीएसटी विभाग द्वारा घंटो सर्वे का कार्य जारी है, गौरतलब है कि कोहिनूर स्टील कंपनी का मामला एनसीएलटी कोर्ट में भी लंबित है।

http://Saraikela SDO pollution meeting: कांड्रा के आधुनिक ,अमलगम स्टील,नीलांचल कंपनी के प्रदूषण का मामला पहुँचा एसडीओ कार्यालय, कंपनी प्रबंधन को लगी फटकार

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version