Saraikela- Ichagadh Police Dispute with villagers: ईचागढ़ पुलिस को ग्रामीणों ने रोका, बिना ग्राम सभा अनुमति के अवैध बालू रेड करने पहुंचे पुलिस का विरोध, छुड़ा ले गए ज़ब्त वाहन
Saraikela: सोमवार देर दिन रात ईचागढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत पातकुम पुलिया के पास ईचागढ़ पुलिस के साथ अजीबो-गरीब घटना घटी है. यहां पुलिस को स्थानीय ग्रामीणों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा. उग्र ग्रामीणों के कोप का भाजन ईचागढ़ थाना प्रभारी को भी बनना पड़ा.
दरअसल ईचागढ़ पुलिस ने पुराना ईचागढ़ थाना के पास से अवैध बालू उठाव परिवहन कर जा रहे एक हाईवे समेत जेसीबी को पकड़ा. जिसकी सूचना स्थानीय ग्रामीणों को फौरन मिली. मौके पर जिला परिषद की दो महिला सदस्य भी पहुंची. जिन्होंने ईचागढ़ थाना प्रभारी समेत पुलिस बल को रोक दिया. जिप सदस्यों ने पुलिस के इस कार्रवाई का कड़ा विरोध करते हुए बिना ग्राम सभा अनुमति के गांव में प्रवेश करने को सरासर गलत करार दिया. उग्र ग्रामीणों के विरोध के आगे ईचागढ़ पुलिस की एक न चली, आखिरकार जिप सदस्यों के बढ़े मनोबल के चलते बेबस पुलिस को जप्त हाईवा और जेसीबी को छोड़ना पड़ा है.
इसके बाद ग्रामीण जेसीबी और हाईवा को लेकर वहां से निकल पड़े हैं.
हालांकि पूरे घटनाक्रम की जानकारी प्राप्त करने को लेकर ईचागढ़ थाना प्रभारी विक्रमादित्य पांडे से कई बार दूरभाष पर संपर्क किया गया लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया. वहीं चांडिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी से भी मामले के संबंध में जानकारी लेने का प्रयास किया गया लेकिन उनसे भी संपर्क नहीं हो सका है. खबर लिखे जाने तक दोनों वाहनों को पुलिस ने बिना कार्रवाई के छोड़ दिया है. गौरतलब है कि 2 दिन पूर्व सरायकेला खनन पदाधिकारी समेत ईचागढ़ अंचल अधिकारी ने थाना क्षेत्र में अवैध बालू उठाव भंडारण को लेकर छापामारी की थी जिसमें दो बालू लदा हाईवा, 14 खाली हाईवा और एक जेसीबी ज़ब्त कर मामला दर्ज किया गया है.