[the_ad id=”4896″]Saraikela: स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर सरायकेला मुख्यालय स्थित भगवान बिरसा मुंडा स्टेडियम में आयोजित स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह में झारखंड राज्य के आदिवासी कल्याण एवं परिवहन मंत्री चंपई सोरेन ने शिरकत करते हुए राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया और सलामी दी.इस मौके पर मंत्री ने सरायकेला -खरसावां जिला वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि हम उन शहीदों को नमन करते हैं.जिन्होंने ब्रिटिश साम्राज्यवाद से भारत माता को आजाद कराया. उस लड़ाई में झारखंड के भी कई वीरों ने अपने प्राणों की आहुति दी है. यहां विभिन्न भाषा एवं धर्म के लोग रहते हैं और देश को एकसूत्र में पिरो कर रखे हुए हैं.

जिले एवं राज्यवासियो को संबोधित करते हुए मंत्री चंपल सोरेन ने कहा कि संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर ने जिस परिकल्पना से संविधान का निर्माण किया आज वह पूरे विश्व में भारत के लोकतांत्रिक खूबसूरती को प्रदर्शित कर रहा है. इन्होंने कहा कि आज भी जरूरत है लोगों को भारत के गौरव एवं समृद्ध साली इतिहास जानने का. भारत के वीर सपूत जिन्होंने हंसते-हंसते प्राणों की आहुति देश पर निछावर कर दी, उनके वीरगाथाओं को भी हमें जानने और समझने की आवश्यकता है. मंत्री ने कहा कि आज समृद्ध इतिहास के कारण हम विश्व में एक अलग पहचान बनाए हुए हैं. मंत्री ने झारखंड समृद्ध साली राज्य के इतिहास और भौगोलिक दशा से भी लोगों को अवगत कराया.इन्होंने कहा कि झारखंड आज भी सोने की चिड़िया है. खनिज और संपदाओं से परिपूर्ण झारखंड भारत को प्रगतिशील बना रहा है.यहां से निकलने वाला कोयला देश के कई संयंत्र को चलाने में सिद्ध साबित है. मंत्री ने कहा कि झारखंड का यूरेनियम पूरे विश्व में हमें आर्थिक संपन्नता प्रदान करता है.सारंडा वन क्षेत्र एशिया महादेश में जाना जाता है. मंत्री ने कहा कि युवा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का नेतृत्व में राज्य विकास के पद पर लगातार अग्रसर बढ़ रहा है. कई महत्वपूर्ण योजनाओं से जन-जन को लाभ पहुंचाया जा रहा है. आगे भी सरकार लोक जन कल्याणकारी योजनाओं के क्षेत्र में कार्य कर रही है. मंत्री ने कहा कि राज्य गठन हुए 23 साल हो गए लेकिन 3 वर्षों में झारखंड की एक अलग पहचान बन पाई है.

 

 

 

 

 

 

 

 

[the_ad id=”7241″]

नशा मुक्ति अभियान वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

राज्य एवं जिले से नशा मुक्ति को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत मंत्री ने हरी झंडी दिखाकर नशा मुक्ति वाहन को रवाना किया.इससे पूर्व मंत्री ने नशा मुक्ति कैलेंडर का विमोचन किया जिसके माध्यम से लोगों को नशा पान से होने वाले बीमारियों के संबंध में बताते हुए जागरूक किया गया. स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह में मंत्री चंपई सोरेन ने परेड का निरीक्षण किया, इससे पूर्व जिला उपायुक्त रविशंकर शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार ने मंत्री चंपई सोरेन का कार्यक्रम स्थल पर अभिनंदन किया. कार्यक्रम के अंत में परेड समेत अन्य कार्यक्रम में शिरकत करने वाले स्कूली छात्र छात्राओं को मंत्री द्वारा पुरस्कृत भी किया गया.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version