पारंपरिक गीत-संगीत के साथ हर्षोल्लास से मनाया गया प्रकृति पर्व, बड़ी संख्या में लोगों ने लिया भाग
सरायकेला |झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेता एवं पूर्व विधानसभा प्रत्याशी गणेश महाली ने सरायकेला स्थित अपने आवास पर करम पर्व का भव्य आयोजन किया। प्रकृति और पर्यावरण को समर्पित इस पारंपरिक पर्व को लोगों ने पूरे हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया।

तीन सितंबर को करम राजा की विधिवत पूजा संपन्न हुई, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों और झामुमो कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। वहीं चार सितंबर को पारंपरिक गीत-संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित लोगों ने जमकर आनंद उठाया। पारंपरिक संस्कृति की झलक कार्यक्रम के दौरान लोकगीत, नृत्य और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुत झारखंडी लोक संस्कृति की छटा देखते ही बन रही थी।
इन प्रमुख हस्तियों ने दी उपस्थिति:
खरसावां विधायक दशरथ गागराई,झामुमो केंद्रीय सदस्य गणेश चौधरी, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष भुगलु सोरेन,वीरेंद्र प्रधान, अमृत महतो, सन्नी सिंह, रविंद्र बास्के, लालबाबू सरदार वीरेंद्र तिवारी उर्फ बाबू तिवारी समेत झामुमो के कई नेता उपस्थित थे।
गणेश महाली ने कहा
झामुमो नेता गणेश महाली ने कहा, “करम पूजा हमारी परंपरा और प्रकृति के प्रति सम्मान का प्रतीक है। इस पर्व के जरिए हम आने वाली पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़ने का प्रयास करते हैं।”स्थानीय लोगों ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के पर्व सामाजिक एकता और सांस्कृतिक पहचान को मजबूत करते हैं।