Saraikela: झारखंड मुक्ति मोर्चा केंद्रीय कमेटी के निर्देश पर सरायकेला -खरसावां जिला में भी पार्टी चुनावी मोड में आ गई है. रविवार को गम्हरिया प्रखंड कमेटी विस्तार कार्यक्रम के मौके पर सदस्यता अभियान की शुरुआत की गई, जिसमें मंत्री चंपई सोरेन मुख्य रूप से शामिल हुए.

Saraikela champai soren reaction: मणिपुर में महिलाओं के चीरहरण मामले पर डबल इंजन की सरकार को फौरन देना चाहिए इस्तीफा: मंत्री ,चंपई सोरेन

गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में सरायकेला -खरसावां जिले में सदस्यता अभियान की शुरुआत करते हुए अभियान को गति प्रदान किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया. इस मौके पर कई नए सदस्यों ने पार्टी के प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की. मौके पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी के नीति सिधान्तो को जन-जन तक पहुंचाने का काम कार्यकर्ताओं को करना है. कहा कि हेमंत सरकार की उपलब्धियों को जन- जन तक पहुंचाने का काम करें, कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि राज्य गठन से लेकर अब तक सर्वाधिक भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने शासन किया बावजूद इसके आदिवासी- मूलवासीयों को ठगने और उनके अधिकारों से इन्हें वंचित रखा गया. मंत्री ने मणिपुर में आदिवासी महिलाओं के साथ में घटित घटना के विरोध में डबल इंजन की सरकार को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि नैतिकता के आधार पर डबल इंजन प्रकार को मणिपुर में तत्काल इस्तीफा देना चाहिए, लेकिन सत्ता के लोभ में घिरे भाजपा सरकार को इसका ख्याल नहीं है.

डेढ़ लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित

झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला कमेटी द्वारा राज्य समेत जिले भर में सदस्यता अभियान की शुरुआत की जा चुकी है. मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि सरायकेला- खरसावां जिले से डेढ़ लाख सक्रिय सदस्यों को बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, ताकि पार्टी को मजबूती प्रदान हो. उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि पार्टी के नीति सिद्धांतों को अधिक से अधिक प्रचारित कर लोगों को जोड़ने का काम करें.इस मौके पर जिला अध्यक्ष डॉ शुभेंदु महतो, सरायकेला जिला परिषद सदस्य सोनाराम बोदरा, गम्हरिया प्रखंड प्रमुख अमृता टुडू, जिप सदस्य पिंकी मंडल, जिप सदस्य पिंकी लायक, मंत्री के आप्त सचिव गुरुप्रसाद महतो, गोपाल महतो, राम हांसदा, कृष्णा बास्के, मंत्री के निजी सहायक चंचल गोस्वामी, अमृत महतो, परमेश्वर प्रधान आदि सक्रिय कार्यकर्ताओं पदाधिकारी मौजूद रहे।

Saraikela Blood donation: रामकृष्ण फोर्जिंग प्लांट 5 रक्तदान शिविर में बढ़-चढ़कर कर्मचारी, मजदूरों ने लिया भाग

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version