सरायकेला: जिले के 20 परीक्षा केन्द्रो में रविवार की सुबह झारखंड लोक सेवा आयोग परीक्षा शांतिपूर्वक प्रारंभ हुई। परीक्षा के दौरान विधि व्यवस्था पर नजर रखने के लिए जिला स्तर पर तैयार टीम सक्रिय रही.

इसे भी पढ़े:-

चाईबासा : जेएसएससी सीजीएल परीक्षा रद्द करने की अभ्यर्थियों ने की मांग, तांबो चौक में किया सांकेतिक प्रदर्शन

 

सुरक्षा को लेकर परीक्षा केन्द्रो के परिसर में धारा 144 लागू कर दी गई है। सरायकेला खरसावां जिले में कुल 20 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जहां 8832 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं, जिले के एसई रेलवे इंटर कॉलेज सीनी, डीएवी पब्लिक स्कूल एनआइटी केंपस आदित्यपुर, वार्षिनी प्लस टू उच्च विद्यालय सीनी, संत फ्रांसिस डी सेल स्कूल सरायकेला, सेंट्रल पब्लिक स्कूल आदित्यपुर, सरस्वती शिशु मंदिर उच्च विद्यालय सरायकेला ,श्रीनाथ कॉलेज आफ एजुकेशन आदित्यपुर, केवीपीएसडी प्लस टू उच्च विद्यालय सरायकेला, गायत्री शिक्षा निकेतन आदित्यपुर, वाणी विद्या मंदिर गम्हरिया, श्रीनाथ पब्लिक स्कूल आदित्यपुर, अपग्रेड उच्च विद्यालय न्यू कॉलोनी आदित्यपुर, रेनटेक आईटीआई आदित्यपुर ,एनआर प्लस टू उच्च विद्यालय सरायकेला, अपग्रेड उच्च विद्यालय कोलेबिरा, रानी पद्मिनी अपग्रेड उच्च विद्यालय सरायकेला, उत्क्रमित उच्च विद्यालय दुगनी, काशी साहू कॉलेज सरायकेला, जेवियर स्कूल गम्हरिया तथा साइन इंटरनेशनल स्कूल कांड्रा आदि परीक्षा केदो में शांतिपूर्वक झारखंड लोक सभा आयोग की परीक्षा प्रारंभ हुई है।

http://चाईबासा : जेएसएससी सीजीएल परीक्षा रद्द करने की अभ्यर्थियों ने की मांग, तांबो चौक में किया सांकेतिक प्रदर्शन

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version