सरायकेला: जिला के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत कपाली ओपी के शाहिद बागान में बीते 4 अप्रैल की शाम मोहम्मद दिलनवाज नामक युवक की पत्थर से कुचल कर हत्या किए जाने के मामले में पुलिस को सफलता हाथ लगी है, हत्याकांड के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
ये भी पढ़े: Saraikella youth arrested: कपाली पुलिस ने हवाई फायरिंग  के आरोपी युवक को दबोचा, देसी कट्टा गोली बरामद
हत्याकांड का खुलासा करते हुए चांडिल एसडीपीओ सुनील कुमार राजवर ने बताया कि 4 अप्रैल की शाम कपाली के शहीद बागान में लहूलुहान अवस्था में एक युवक का शव पुलिस ने बरामद किया था। पड़ताल करने पर युवक की पहचान स्थानीय मोहम्मद दिल नवाज के रूप में की गई थी, पुलिस ने हत्याकांड के बाद मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया ,जहां एसडीपीओ के निर्देश पर गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्याकांड को अंजाम देने वाले पूर्व के अपराधी  कपाली के डांगरडीह निवासी मोहम्मद हसनैन अंसारी और नवाज आरजू उर्फ मुन्ना को दबोचा, पुलिस ने उनके पास से हत्या को अंजाम देने में प्रयुक्त कंक्रीट का पत्थर, एक मोटरसाइकिल मृतक का आधा जला हुआ मोबाइल, फोन आदि बरामद किया है.
गांजा पीने के दौरान बहस बाजी में की गई हत्या
चांडिल एसडीपीओ सुनील राजवर ने बताया कि हत्या का मुख्य कारण मृतक मोहम्मद दिल नवाज एवं हत्या आरोपी हसनैन अंसारी के बीच शाहिद बागान में गांजा पीने के दौरान किसी बात को लेकर विवाद हुआ, मामला इतना बढ़ गया कि हत्या आरोपी ने पास में रखे कंक्रीट के एक बड़े पत्थर से मृतक के सर पर जोरदार प्रहार किया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई.आरोपीयो  के गिरफ्तारी को लेकर गठित छापामारी दल में एसडीपीओ के अलावा चांडिल सर्किल इंस्पेक्टर अजय कुमार, कपाली ओपी प्रभारी सोनू कुमार समेत पुलिस बल शामिल थे।
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version