1

Saraikela:खरसावां प्रखंड के दराइकेला पंचायत के ढलाईकेला पुलिया के समक्ष एक दुखद घटना घटित हुई, जिसमें चार युवक नदी में डूब गए और उनकी मौत हो गई।

ये भी पढ़ें – Saraikela: झिलिंगगोंडा चेक डैम में डूबने से छात्रों की मौत, घर से क्रिकेट खेलने निकले थे दोस्तों के साथ

सदर अस्पताल में लोग

मृतकों की पहचान सुनील साहू, मनोज साहू, हरिबस दास और सिदेश मंडल के रूप में हुई है।आनन-फानन में ग्रामीणों ने पुलिस के सहयोग से नदी में डूबने वाले चारों युवकों को खरसावां दुर्गमणी नर्सिंग होम पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने चारों शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया है। इस घटना से खरसावां में गमगीन माहौल बन गया है और लोगों में शोक की लहर है।

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version